ICC Women T20 WC, Semi Final: पहली बार फाइनल में जगह बनाने उतरेंगी भारतीय महिलाएं, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी टक्कर

महिला टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मार्च को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

By भाषा | Published: March 4, 2020 01:28 PM2020-03-04T13:28:14+5:302020-03-04T13:28:14+5:30

ICC Women T20 WC, Semi Final: India take on England, Match Preview and Team Analysis | ICC Women T20 WC, Semi Final: पहली बार फाइनल में जगह बनाने उतरेंगी भारतीय महिलाएं, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी टक्कर

भारत-इंग्लैंड के बीच महिला विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsभारत आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा।सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम का सामना इंग्लैंड से होगा।

ग्रुप चरण में अजेय रहा भारत गुरुवार को सिडनी इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज करके पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच 5 मार्च यानि गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

भारत मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सर्वश्रेष्ठ टीम रहा है। भारत पिछले सात टूर्नामेंट में कभी फाइनल में नहीं पहुंचा, लेकिन इस बार शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम प्रबल दावेदारों में शामिल है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की और फिर बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को भी हराकर ग्रुप ए में चार मैचों में आठ अंक के साथ शीर्ष पर रहा।

भारत अच्छी फॉर्म में है, लेकिन रिकॉर्ड इंग्लैंड के पक्ष है जिसने महिला टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज में पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था, जबकि इससे पहले 2009, 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया को ग्रुप चरण में इस टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

भारत की मौजूदा टीम में शामिल सात खिलाड़ी 2018 में सेमीफाइनल मुकाबले में खेली थीं और अब वे इंग्लैंड से हिसाब चुकता करने को बेताब हैं। भारत ने विश्व कप से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला में भी इंग्लैंड को हराया था, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा।

टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष स्कोरर शेफाली वर्मा ने चार मैचों में 161 रन बनाए हैं, जिसकी बदौलत आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। शेफाली टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाजों में इंग्लैंड की नताली स्किवर (202) और हीथर नाइट (193) के बाद तीसरे स्थान पर है।

जेमिमा रोड्रिग्ज भी अच्छी लय में हैं, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही हैं। मध्यक्रम में भी वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पाण्डेय और राधा यादव ने जरूरत पड़ने पर उपयोगी योगदान दिया है। टीम की दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना हालांकि अब तक उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं और सेमीफाइनल में फॉर्म में वापसी करना चाहेंगी। गेंदबाजी विभाग में लेग स्पिनर पूनम यादव चार मैचों में नौ विकेट के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। शिखा (चार मैचों में सात विकेट) से उन्हें अच्छा सहयोग मिला है।

इंग्लैंड ने ग्रुप बी में तीन जीत और एक हार से दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। नताली ने तीन अर्धशतक की मदद से 67.33 की औसत से 202 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को उन्हें रोकने का तरीका ढूंढना होगा। गेंदबाजी विभाग में भी इंग्लैंड के पास बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एकलेस्टोन (आठ विकेट) और तेज गेंदबाज आन्या श्रुबसोल (सात विकेट) जैसी गेंदबाज हैं जो मौजूदा टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, शिखा पाण्डेय, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष और पूजा वस्त्रकार।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, फ्रेया डेविस, सोफी एकलेस्टोन, जार्जिया एल्विस, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नताली स्किवर, आन्या श्रुबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रेन विल्सन, लारेन विनफील्ड और डेनी वाट।

Open in app