ICC U-19 वर्ल्ड कपः जानिए कौन बना मैन ऑफ द टूर्नामेंट, किसने जीता मैन ऑफ द मैच

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए चौथी बार जीता वर्ल्ड कप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 03, 2018 2:55 PM

Open in App

भारत ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराते हुए चौथी बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 216 रन पर समेटते हुए जीत का लक्ष्य 38.5 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए मनजोत कालरा ने शानदार नाबाद शतक जड़ा। 

इसके साथ ही भारत चार अंडर-19 वर्ल्ड जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। मनजोत कालरा ने फाइनल में 102 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 101 रन की नाबाद पारी खेली और फाइनल में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने शुभमन गिल

इस वर्ल्ड कप में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। गिल ने 6 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 373 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। 

गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 63, जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 90 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 86 रन, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 102 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 31 रन बनाए। 

फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे मनजोत कालरा 

फाइनल में नाबाद शतक जड़ने वाले भारत के ओपनर मनजोत कालरा मैन ऑफ द मैच रहे। कालरा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया से मिले 217 रन के जवाब में भारत के लिए 101 रन की नाबाद पारी खेली। गिल ने इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 रन, सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेली। 

टॅग्स :शुभमन गिलआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपमनजोत कालरापृथ्वी शॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या