ICC U-19 World Cup: पृथ्वी शॉ ने फाइनल में बनाए केवल 29 रन लेकिन तोड़ा कोहली का ये रिकॉर्ड

पृथ्वी शॉ ने विराट कोहली और 2012 के भारतीय कप्तान उनमुक्त चंद को पीछे छोड़ दिया है।

By विनीत कुमार | Updated: February 3, 2018 15:23 IST

Open in App

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देने वाली भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 14 रन बनाने के साथ ही पृथ्वी शॉ ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

पृथ्वी शॉ ने 2008 की चैम्पियन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और 2012 के भारतीय कप्तान उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ दिया है। पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 41 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए।

बतौर भारतीय कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

पृथ्वी शॉ ने इस वर्ल्ड कप में खेले 6 मैचों में 65.25 की औसत से 261 रन बनाए। दूसरे नंबर पर उन्मुक्त चंद हैं, जिन्होंने 2012 में 6 मैचों में 49.20 की औसत से 246 रन बनाए थे। इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2008 के वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 47.00 की औसत से 235 रन बनाए थे। जबकि पार्थिव पटेल ने 2002 के वर्ल्ड कप में 184 रन बनाए थे।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपपृथ्वी शॉविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या