भारत की वर्ल्ड कप जीत पर कोच द्रविड़ का बयान, 'अभी कई नए इतिहास लिखेंगे ये खिलाड़ी'

भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत पर कोच द्रविड़ ने कहा है कि उन्हें इस टीम पर गर्व है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 03, 2018 4:11 PM

Open in App

अपने प्रेरणादायी मार्गदर्शन में भारतीय अंडर-19 टीम की चौथी वर्ल्ड कप जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि उन्हें इस टीम पर गर्व है। भारत ने शनिवार को खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराते हुए रिकॉर्ड चौथी बार वर्ल्ड कप जीत लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 216 रन पर समेटते हुए मनजोत कालरा (101*) के नाबाद शतक की बदौलत जीत का लक्ष्य महज 38.5 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

इस शानदार जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैंने टीम ने जो कोशिश की हैं उनसे मैं खिलाड़ियों पर बहुत गौरवान्वित हूं। आशा करता हूं कि इस याद को वे लंबे समय तक संजोएंगे। लेकिन ये स्थायी स्मृति नहीं है और उनके भविष्य में ढेर सारी यादें और बड़े मौके आएंगे।'

द्रविड़ ने भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के योगदान की सराहना करते हुए कहा, 'मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन सपोर्ट स्टाफ के हर सदस्य ने बेहतरीन योगदान दिया। हम इन खिलाड़ियों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं।'

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप जीत पर कोच द्रविड़ के लिए 50 लाख रुपये और टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। 

फाइनल में नाबाद शतक ठोककर मैन ऑफ द मैच रहे मनजोत कालरा ने कहा, 'मैंने इसका जमकर लुत्फ उठाया। परिस्थितियां अच्छी थीं, विकेट मुश्किल नहीं था और बैटिंग के लिए फ्लैट विकेट था। टीम का मौहाल शानदार था और मैंने इसे खूब एंजॉय किया।' 

टॅग्स :राहुल द्रविड़आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपपृथ्वी शॉमनजोत कालराभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या