ICC U-19 वर्ल्ड कपः अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 202 से रौंदते हुए सेमीफाइनल में की धमाकेदार एंट्री

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 202 रन से हराते हुए बनाई अंडर-19 वर्ल्ड कप में जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 25, 2018 12:26 IST

Open in App

अफगानिस्तान ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को अंडर-19 वर्ल्ड में न्यूजीलैंड को 202 रन से करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 309 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड को 28.1 ओवरों में 107 रन पर समेटते हुए 202 रन से जोरदार जीत हासिल की। अफगानिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को मात दे चुकी है। 

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रहमानुल्लाह (69), इब्राहिम जादरान (68), बाहीर शाह (67) और अजमातुल्लाह (66) के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 309 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। खास तौर पर निचले क्रम में अजमातुल्लाह ने निचले क्रम में 23 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 66 रन की तूफानी पारी खेली। 

जीत के लिए मिले 310 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानी गेंदबाजों मुजीब जादरान (14/4) और कैस अहमद (33/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 107 रन पर लुढ़क गई। किवी टीम के लिए कटाने क्लार्क ने सबसे अधिक 38 रन और डेल फिलिप्स ने 31 रन बनाए। इन दोनों के अलावा और कोई भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सका और किवी टीम 107 रन पर सिमट गई। 

इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। अफगानिस्तान का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में 29 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या