U-19 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश की खिताबी जीत में इस स्टार भारतीय बल्लेबाज ने निभाई अहम भूमिका, जानिए कैसे

Bangladesh U19 World Cup win: बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की खिताबी जीत में एक स्टार भारतीय बल्लेबाज ने निभाई अहम भूमिका, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 11, 2020 10:30 AM

Open in App
ठळक मुद्देवसीम जाफर ने दी थी बांग्लादेश अंडर-19 टीम के कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंगबांग्लादेश के अंडर-19 कप्तान अकबर अली की जाफर ने की जमकर तारीफ

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत को रविवार को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराते हुए अपनी किसी भी उम्र के क्रिकेट में पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब जीता। 

बांग्लादेशी टीम ने पूरे  टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और फाइनल में भी उसने चार बार के चैंपियन भारत के खिलाफ अपने जुनूनस समर्पण और अंत तक हार न मानने वाला जज्बा दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया।

फाइनल में भारत को 177 रन पर समेटन के बाद बांग्लादेश ने कप्तान अकबर अली की 43 रन की नाबाद पारी की मदद से डीएलएस नियम से भारत को 3 विकेट से हराते हुए खिताब जीता।

बांग्लादेश की जीत में वसीम जाफर का अहम योगदान!

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश टीम की इस ऐतिहासिक जीत में स्टार भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर का भी अहम योगदान है। 10 बार के रणजी चैंपियन और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे कामयाब बल्लेबाज जाफर को पिछले साल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की मीरपुर हाई परफॉर्मेंस ऐकैडमी का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया था।

जाफर ने इस ऐकैडमी में बांग्लादेश अंडर-19 टीम के कई स्टार खिलाड़ियों के साथ काम किया, जिनमें बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली भी शामिल हैं। जाफर ने बीसीबी ऐकैडमी में युवा बल्लेबाजों के साथ अपना बल्लेबाजी ज्ञान बांटा था, जिनमें वर्तमान अंडर-19 टीम में शामिल अकबल अली और शहादत हुसैन जैसे खिलाड़ी शामिल थे। 

बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों को दी थी जाफर ने ट्रेनिंग

जाफर ने बांग्लादेश अंडर-19 के कप्तान अकबल अली के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी जमकर तारीफ की।  

जाफर ने टेलिग्राफ से कहा, 'इस फाइनल में जब भारत बैटिंग कर रहा था वह (अकबर अली) बहुत ही सक्रिय थे और अपनी टीम की शानदार अगुवाई की। अकबर बांग्लादेश अंडर-14 और अंडर-16 टीमों की भी कप्तानी कर चुके हैं। तो समय के साथ आप सुधार करते हैं और जितना आप कप्तानी करते हैं, उतना ही सीखते हैं। उनकी कुशलता वास्तव में नजर आई।'

 जाफर ने कहा, 'इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों ने मेरे अंडर में ट्रेनिंग की है। वे काफी समय से उम्र-समूह क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके बीच आपस में काफी समझ है...ये बहुत ही प्रतिभाशाली समूह है। अकबर के अलावा शहादत हुसैन भी मेरे साथ थे और प्रांतिक भी (नवरोज नाबिल)। मैंने उनमें से ज्यादातर को करीब से देखा है..उन्होंने ज्यादातर टीमों को पछाड़ दिया...भारत फाइनल जीतने का प्रबल दावेदार था लेकिन उन्होंने उसे भी पछाड़ दिया।'

टॅग्स :वसीम जाफरबांग्लादेश क्रिकेट टीमभारत vs बांग्लादेशआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या