दक्षिण अफ्रीका ने रेनार्ड वान टोंडर के तूफानी शतक की बदौलत रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में कीनिया को 169 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 341 रन बनाए, इसके जवाब में कीनिया की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन के स्कोर पर सिमट गई।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए रेनार्ड वान टोंडर ने 121 गेंदों में 14 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 143 रन की तूफानी पारी खेली। टोंडर के अलावा जीवेसन पिल्ले ने भी 67 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों का पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 341 रन बनाए।
जीत के लिए मिले 342 रन के जवाब में कीनिया की टीम दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 50 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। नामीबिया के लिए जसराज कुंडू ने सबसे अधिक 41 रन और अंकित हीरानी ने 35 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए कीनन स्मिथ और अखोना एन्याका ने 2-2 विकेट झटके।
श्रीलंका ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया
वहीं एक अन्य मैच में श्रीलंका ने धनंजय लक्षण के शानदार शतक की बदौलत आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 207 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका ने 37.3 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाते हुए मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड के लिए जेमी ग्रासी ने सबसे अधिक 75 और मार्क डोनेगन ने 36 रन की पारी खेली। 209 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने धनंजय लक्षण की 120 गेंदों में खेली गई 8 चौकों और 1 छक्कों की मदद 101 रन की नाबाद पारी और कप्तान कमिंडु मेंडिस की 74 रन की अविजित पारी की बदौलत जीत का लक्ष्य 37.3 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।