जल्दबाजी में आईसीसी से Ashes Series को लेकर हो गई बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर फैंस में जमकर किया ट्रोल

आईसीसी की इस गलती के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। हालांकि कुछ समय बाद आईसीसी ने पोस्ट को हटा दिया।

By सुमित राय | Updated: August 27, 2019 13:01 IST2019-08-27T13:01:11+5:302019-08-27T13:01:11+5:30

ICC trolled on Twitter for predicting Australia’s win when England were nine down | जल्दबाजी में आईसीसी से Ashes Series को लेकर हो गई बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर फैंस में जमकर किया ट्रोल

जल्दबाजी में आईसीसी से Ashes Series को लेकर हो गई बड़ी गलती

Highlightsआईसीसी ने मैच खत्म होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दे दी थी।आईसीसी की इस गलती के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया।हालांकि कुछ समय बाद आईसीसी ने पोस्ट को हटा दिया।

बेन स्टोक्स (नाबाद 135) की धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में खुद को जीवंत रखा। हालांकि इंग्लैंड की जीत से पहले ही आईसीसी से इंस्टाग्राम पर बड़ी गलती हो गई और लोगों ने जमकर ट्रोल कर दिया।

दरअसल, इंग्लैंड ने 286 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे और उसकी हार पक्की लग रही थी, लेकिन बेन स्टोक्स ने धमाकेदार पारी देकर जीत दिला दी। हालांकि इससे पहले ही आईसीसी ने एक फोटो शेयर करते हुए एशेज को बरकरार रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई दे दी।

आईसीसी की इस गलती के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। हालांकि कुछ समय बाद आईसीसी ने पोस्ट को हटा दिया, लेकिन नुकसान पहले ही हो चुका था और लोगों ने इस गलती को पकड़ते हुए जमकर ट्रोल किया।

       

इसके बाद आईसीसी से जसप्रीत बुमराह को लेकर भी एक गलती हो गई और ट्वीट में मेडन ओवर गलत लिख दिया। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह ने 8 ओवर में चार मेडन ओवर फेंकते हुए 7 रन दिया और पांच विकेट अपने नाम किया। लेकिन आईसीसी ने अपने ट्वीट में तीन मेडन ओवर ही लिखा।

हरफनमौला बेन स्टोक्स की नाबाद शतकीय पारी और आखिरी विकेट के लिए जैक लीच (नाबाद एक) के साथ 76 रन की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला के तीसरे मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने इसके साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबार कर ली है। अभी दो टेस्ट खेले जाने बाकी है। जीत के लिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से विश्व कप विजय अभियान के नायक स्टोक्स ने नाबाद 135 रन की पारी खेली। 

Open in app