ICC Test Ranking: कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के साथ खत्म किया साल 2019, टॉप 10 में है तीन भारतीय खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक रहते हुए साल 2019 का अंत किया है।

By सुमित राय | Published: December 30, 2019 03:54 PM2019-12-30T15:54:23+5:302019-12-30T15:54:23+5:30

ICC Test rankings: Virat Kohli finishes 2019 as No. 1 batsman after Steve Smith's ordinary run vs New Zealand | ICC Test Ranking: कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के साथ खत्म किया साल 2019, टॉप 10 में है तीन भारतीय खिलाड़ी

ICC Test Ranking: कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के साथ खत्म किया साल 2019, टॉप 10 में है तीन भारतीय खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlightsभारतीय कप्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 928 अंकों के साथ नंबर एक पर मौजूद है।ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 911 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।तीसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के 822 अंक हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल 2019 का अंत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज के रूप में की है। कोहली लगातार दूसरी साल नंबर एक खिलाड़ी के रूप में साल का अंत कर रहे हैं। विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के अन्य दो खिलाड़ी आईसीसी ताजा रैंकिंग में शामिल हैं।

भारतीय कप्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 928 अंकों के साथ नंबर एक पर मौजूद है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 911 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के 822 अंक हैं।

विराट कोहली ने पिछले साल भी नंबर एक पर रहते हुए साल का अंत किया था, लेकिन एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुे स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था। स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग से बैन के बाद वापसी करते हुए एशेज के 4 मैचों में 110.57 की औसत से 774 रन बनाए थे।

स्टीव स्मिथ के पास नंबर एक रहते हुए साल का अंत करने का मौका था, लेकिन वह न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने से चुक गए। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 37.75 की औसत से 151 रन बना पाए। इसके बाद विराट कोहली ने स्मिथ को पीछे छोड़ दिया।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शामिल टॉप 10 बल्लेबाज

विराट कोहली
स्टीव स्मिथ
केन विलियम्सन
मार्नस लाबुशाने
चेतेश्वर पुजारा
बाबर आजम
डेविड वॉर्नर
अजिंक्य रहाणे
जो रूट
क्विंटन डी कॉक

Open in app