विराट कोहली ने ICC टेस्ट रैंकिंग में रचा नया इतिहास, सचिन-द्रविड़ को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 900 रेंटिंग अंक हासिल कर नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 18, 2018 17:47 IST

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। कोहली नई टेस्ट रैंकिंग में 900 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली 900 रेटिंग अंक हासिल करने वाले सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गावस्कर ने ये उपलब्धि 1979 में ओवल में अपने 50वें टेस्ट में 13 और 221 रन की पारी खेलते हुए हासिल की थी। उस मैच में गावस्कर के रेटिंग अंक 887 से बढ़कर 916 हो गए थे जोकि किसी भी भारतीय के अब तक के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं।

गावस्कर के बाद दो और महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ इस उपलब्धि के करीब पहुंचे थे लेकिन वह 900 अंक के आंकड़ें को नहीं छू पाए। तेंदुलकर ने 2002 में 898 अंक और द्रविड़ ने 2005 में 895 रेटिंग अंक हासिल किए थे।  (पढ़ें: ICC पुरस्कारों में छाए विराट कोहली, बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और वनडे-टेस्ट टीम के कप्तान)

विराट कोहली 900 अंकों तक पहुंचने वाले टेस्ट इतिहास में 31वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन (961) पहले स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ (947) दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में लेन हटन (945) तीसरे और इसके बाद रिकी पॉन्टिंग और जैक हॉब्स (942) हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, जो 947 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली से 47 अंक आगे हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं जिनके 881 अंक हैं, चौथे नंबर पर 855 अंकों के साथ केन विलियम्सन हैं, डेविड वॉर्नर 827 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। 

(पढ़ें: ICC Awards: विराट कोहली के लिए शानदार रहा साल 2017, देखें बेस्ट परफॉर्मेंस)

टॉप रैंकिंग से फिसले रबादा

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में कगीसो रबादा एक ही हफ्ते टॉप रैंकिंग पर बरकरार रह पाए। सेंचुरियन टेस्ट में सिर्फ 4 विकेट लेने का उनको नुकसान हुआ अब वह जेम्स एंडरसन से पिछड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। टॉप-10 गेंदबाजों में मौजूद अश्विन और फिलैंडर एक-एक स्थान के नुकसान के साथ क्रमशः पांचवें और सातवें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि सेंचुरियन टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को रैंकिंग में फायदा हुआ और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

दूसरे टेस्ट में हार के बावजूद टीम इंडिया 124 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर है। दक्षिण अफ्रीका 111 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। टेस्ट रैंकिंग में इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का नंबर है।

टॅग्स :विराट कोहलीआईसीसी रैंकिंगआईसीसीसुनील गावस्करसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या