ICC Test Rankings: टीम इंडिया का जलवा, टॉप पर रहते हुए किया साल का अंत, इन टीमों से भी नीचे रहा ऑस्ट्रेलिया

ICC Test Rankings: टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराने के साथ ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहते हुए किया साल का समापन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 30, 2018 17:11 IST2018-12-30T17:11:00+5:302018-12-30T17:11:00+5:30

ICC Test Rankings: India maintains top spot, Australia at number five | ICC Test Rankings: टीम इंडिया का जलवा, टॉप पर रहते हुए किया साल का अंत, इन टीमों से भी नीचे रहा ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न में जीत के साथ टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर रहते हुए किया साल का अंत (ICC)

भारत ने मेलबर्न टेस्ट में जीत के साथ ही साल 2018 का समापन टेस्ट रैंकिंग में टॉप टीम के तौर पर किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा रविवार को जारी रैंकिंग में टीम इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। 

ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में 137 रन से हराते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के बाद भारत ने टेस्ट रैंकिंग में 116 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। भारत के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके 108 रेटिंग अंक है। वहीं भारत से हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 102 अंकों के साथ साल का समापन पांचवें स्थान पर रहते हुए किया 

वहीं लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 107 अंकों के साथ अंकों के साथ दक्षिण फ्रीका से ऊपर तीसरे स्थान हासिल करते हुए साल का अंत किया। न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को क्राइस्टचर्च टेस्ट में 423 रन से मात देते हुए हाल ही में टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई। 


वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के पास ये टेस्ट सीरीज जीतते हुए टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आने का मौका रहेगा। 

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 टीमें 

1.भारत-116
2.इंग्लैंड-108
3.न्यूजीलैंड-107
4.दक्षिण अफ्रीका-106
5.ऑस्ट्रेलिया-102
6.श्रीलंका-93
7.पाकिस्तान-92
8.वेस्टइंडीज-70
9.बांग्लादेश-69
10.जिम्बाब्वे-13

Open in app