ICC टी20 रैंकिंग: 5वें स्थान पर लुढ़की भारतीय टीम, पाकिस्तान टॉप पर बरकरार

अफगानिस्तान और श्रीलंका एक पायदान चढ़कर क्रमश: 7वें और 8वें स्थान पर हैं, जबकि वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर खिसक गया है।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 3, 2019 14:49 IST2019-05-03T14:49:00+5:302019-05-03T14:49:00+5:30

icc t20i rankings team india slips to number 5 while pakistan at top | ICC टी20 रैंकिंग: 5वें स्थान पर लुढ़की भारतीय टीम, पाकिस्तान टॉप पर बरकरार

टीम इंडिया दूसरे नंबर से पांचवें स्थान पर खिसक गई।

Highlightsसाउथ अफ्रीका दूसरे और भारत पांचवें स्थान पर है। नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है। 

भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान शीर्ष पर बना हुआ है। आईसीसी ने शुक्रवार को टी20 टीम रैंकिंग जारी की।

पाकिस्तान के 286 अंक हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261, ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 260 अंक हैं। साउथ अफ्रीका दूसरे और भारत पांचवें स्थान पर है। 

अब रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है। इसमें 2015-16 की सीरीज के नतीजे हटा दिए गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं।

अफगानिस्तान और श्रीलंका एक पायदान चढ़कर क्रमश: 7वें और 8वें स्थान पर हैं, जबकि वेस्ट इंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया है। नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है। 

ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है, जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ छह मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है। महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में छह मैच खेलना अनिवार्य है। 

Open in app