Highlightsभारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया, 86 रनों का लक्ष्य केवल 6.3 ओवर में हासिल किया।केएल राहुल ने 50 रनों की पारी खेली, रोहित शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए।गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट झटके, जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले।
दुबई: टीम इंडिया ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 के अपने चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य रखा था और भारत ने इसे आसानी से दो विकेट गंवाकर 6.3 ओवर में हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया का नेट रन रेट ग्रुप-2 में सबसे बेहतर हो गया है। भारत को अफगानिस्तान को नेट रन रेट में पीछे छोड़ने के लिए 7.1 ओवर में मैच जीतना था। वहीं न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ने के लिए टीम इंडिया को 8.5 ओवर में जीत की दरकार थी।
भारत नेट रन रेट के मामले में टॉप पर
रोहित शर्मा (30) और केएल राहुल (50) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने तमाम समीकरणों को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा पारी के पांचवें ओवर में आउट हुए। टीम का स्कोर तब 70 रन हो चुका था। वहीं राहुल जब छठे ओवर में पवेलियन लौटे तो भारत को जीत के लिए केवल 4 रनों की दरकार थी। बाकी का काम विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने किया। यादव ने छक्का लगाकर भारत की जीत दिलाई।
इस जीत के साथ भारत का नेट रन रेट अब 1.619 हो गया है। भारत प्वाइंट टेबल में 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी मैच भी नामीबिया के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा। साथ ही उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान दूसरी ओर न्यूजीलैंड को हरा दे।
भारतीय गेंदबाजों के सामने ढही स्कॉटलैड की बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की बदौलत भारत ने स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में केवल 85 रनों पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट झटके। एक सफलता रविचंद्रन अश्विन को मिली।
बुमराह ने पहले ही स्पैल में खतरनाक गेंदबाजी करके स्कॉटलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। बुमराह इसके साथ ही युजवेंद्र चहल (65 विकेट) को पछाड़कर टी20 फॉर्मेट में भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
शमी और जडेजा ने 15-15 रन देकर तीन तीन विकेट लिये। जडेजा ने मैथ्यू क्रॉस (दो), रिची बेरिंगटन (0) और माइकल लीस्क (12 गेंद में 21 रन) को आउट किया। स्कॉटलैंड का स्कोर दस ओवर के बाद चार विकेट पर 44 रन था। भारत के लिये रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन देकर एक विकेट लिया।