दुबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज सुपर-12 के ग्रुप-2 का अहम मैच खेला जाना है। दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार मिली है। ऐसे में सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी है।
भारत के लिहाज से बात करें तो उसके लिए राह आसान नहीं रहने वाली है। वर्ल्ड कप के पुराने रिकॉर्ड तो कम से कम यही दिखाते हैं। दरअसल साल 2003 के बाद से किसी ICC इवेंट में भारत न्यूीजीलैंड पर जीत हासिल नहीं कर सका है। टी20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है।
Ind Vs NZ Head to Head T20: दोनों के बीच 16 मुकाबले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 8 न्यूजीलैंड ने जीते हैं जबकि इतने ही मैच भारत ने भी जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें दो बार भिड़ी और इन दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
खास बात ये भी है कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 मैचों में जीत 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही मिले हैं। इस लिहाज से कुछ समीकरण भारत के पक्ष में भी नजर आते हैं।
ये भी बता दें कि भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 13 पारियों में 338 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए हैं। इसमें चार अर्ध शतक और एक सर्वोच्च 80 रन का स्कोर शामिल है।
Ind Vs NZ: क्यो हो सकती है प्लेइंग-11
भारत (संभावित प्लेइंग-11): रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या/ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर/भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।