टी20 विश्व कपः बारिश के बाद डी कॉक जिम्बाब्वे बॉलर पर बरसे, 18 गेंद और 47 रन, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के हाथ मायूसी...

ICC T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच 1-1 अंक का बंटवारा हुआ। बारिश के बाद क्विंटन डी कॉक जिम्बाब्वे बॉलर पर जमकर बरसे। 18 गेंद में 47 नाबाद रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 24, 2022 21:45 IST2022-10-24T17:57:00+5:302022-10-24T21:45:09+5:30

ICC T20 World Cup 2022 South Africa vs Zimbabwe No result rain Quinton de Kock 18 balls 47 runs 8 fous one six | टी20 विश्व कपः बारिश के बाद डी कॉक जिम्बाब्वे बॉलर पर बरसे, 18 गेंद और 47 रन, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के हाथ मायूसी...

बारिश के कारण जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया। 

Highlights कप्तान टेम्बा बावुमा (2 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी की।डी कॉक ने चतरा को पहले ओवर में 23 रन पर बनाए।वर्षाबाधित मैच में नौ ओवर में पांच विकेट पर 79 रन बनाये।

ICC T20 World Cup 2022: और बारिश ने दक्षिण अफ्रीका को फिर से झटका दे दिया। दक्षिण अफ्रीका को अंक शेयर करना पड़ा। जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया। यह पहली बार नहीं है, जब दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में बारिश से प्रभावित हुआ है और यह आखिरी भी नहीं हो सकता है। 

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच टी20 विश्व कप का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। जिम्बाब्वे ने टी20 विश्व कप के वर्षाबाधित मैच में नौ ओवर में पांच विकेट पर 79 रन बनाये। अफ्रीका को 9 ओवर में 80 रन की जरूरत थी। टीम ने 3 ओवर में 51 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच 1-1 अंक का बंटवारा हुआ। बारिश के बाद क्विंटन डी कॉक जिम्बाब्वे बॉलर पर जमकर बरसे। 18 गेंद में 47 नाबाद रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल है। कप्तान टेम्बा बावुमा (2 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी की। डी कॉक ने चतरा को पहले ओवर में 23 रन पर बनाए।

बारिश के कारण एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप का मैच जीतने से वंचित रह गई । जिम्बाब्वे ने उसे टी20 विश्व कप में नौ ओवर में 80 रन का लक्ष्य दिया था जो बाद में सात ओवर का 64 रन कर दिया गया । दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिये थे लेकिन बारिश एक बार फिर उसकी दुश्मन साबित हुई।

बार बार बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया । क्विंटन डिकॉक 18 गेंद में नाबाद 47 रन बनाकर खेल रहे थे । तीन दशक पहले 1992 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को बारिश का कहर झेलना पड़ा था । उस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम की वापसी ही हुई थी ।

इससे पहले हरफनमौला वेसले माधेवेरे के 18 गेंद में 35 रन की मदद से जिम्बाब्वे ने वर्षाबाधित मैच में नौ ओवर में पांच विकेट पर 79 रन बनाये । वेसले को 11 रन पर जीवनदान मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया । एक समय जिम्बाब्वे का स्कोर चौथे ओवर में चार विकेट पर 19 रन था ।

बारिश के कारण मैच दो घंटे विलंब से शुरू हुआ । इसकी वजह से मैच प्रति ओवर नौ टीम का कर दिया गया जिसमें पावरप्ले के तीन ओवर थे । जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का हैरानी भरा फैसला लिया क्योंकि बारिश के कारण डकवर्थ लुईस प्रणाली से मैच का फैसला होने की संभावना थी ।

इरविन का फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि उनके शीर्ष चार बल्लेबाज कोई योगदान नहीं दे सके । दक्षिण अफ्रीका के लिये लुंगी एंगिडि ने 20 रन देकर दो विकेट लिये । उन्होंने रेजिस चकाब्वा (8) और सिकंदर रजा (0) को आउट किया । वेन परनेल ने इरविन (दो) को सस्ते में पवेलियन भेजा ।

तीसरे नंबर पर भेजे गए सीन विलियम्स रन आउट हो गए । एंगिडि ने वेसले का कैच केशव महाराज की गेंद पर छोड़ा जिस समय उन्होंने 11 रन ही बनाये थे । इसके बाद उन्होंने आठवें ओवर में कैगिसो रबाडा को एक छक्का और दो चौके जड़ डाले ।

Open in app