टी20 विश्वकपः बेटे की ‘फिनिशर’ की भूमिका देखने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे कार्तिक के पिता, देखें वीडियो

ICC T20 World Cup 2022: दिनेश कार्तिक के पिता थे जो टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए अपने बेटे की फिनिशर की भूमिका को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2022 19:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देडी कार्तिक भारतीय टीम में सबसे उम्रदराज और सीनियर खिलाड़ी हैं। 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।संभवत वह अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे हैं।

ICC T20 World Cup 2022: दूर से देखने पर कृष्ण कुमार पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान प्रसून बनर्जी जैसे दिखते हैं। वह एक कोने में खड़े होकर भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र का इंतजार कर रहे थे। यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक के पिता थे जो टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए अपने बेटे की फिनिशर की भूमिका को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं।

कार्तिक भारतीय टीम में सबसे उम्रदराज और सीनियर खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और संभवत वह अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। कृष्ण कुमार किसी खास बल्लेबाज को नहीं देख रहे थे। एक बार जब उन्होंने अपने मोबाइल का कैमरा शुरू किया तो उन्हें बता दिया गया कि वह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और ऐसा करना नियमों का उल्लंघन है।

इसके बाद पता चला कि वह दिनेश कार्तिक के पिता हैं तो पत्रकार भी उनके पास पहुंच गए। उन्होंने अपने बेटे की वापसी को लेकर कई यूट्यूब चैनलों से बात भी की। कार्तिक ऐसे क्रिकेटर हैं जो जब भी भारत के लिए खेलते हैं तो उनके माता-पिता उनका खेल देखने के लिए आते हैं।

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जब कार्तिक टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे तब उनकी मां पद्मिनी अक्सर उनका मैच देखने के लिए आती थी। उनके पिता हालांकि रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच को नहीं देख पाए थे क्योंकि तब वह यात्रा कर रहे थे। 

कमेंट्री की जगह बेटे के लिए कैडी की भूमिका निभा रहे हैं निखिल चोपड़ा

भारत के पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर निखिल चोपड़ा को टी-20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया में होना चाहिए था लेकिन इसके बजाय वह यहां एशिया पेसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में अपने बेटे के कैडी की भूमिका निभा रहे हैं। एशिया पेसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप को युवा एमेच्योर गोल्फरों लिए महत्वपूर्ण प्रतियोगिता माना जाता है।

इसलिए चोपड़ा ने कमेंट्री करने के बजाए अपने बेटे कृष्णव के साथ रहना उचित समझा। चोपड़ा ने कहा, ‘‘यह उसके लिए बहुत बड़ा मौका है। एशिया पेसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप को एशिया में एमेच्योर के लिए महत्वपूर्ण प्रतियोगिता माना जाता है और जो इसे जीतता है के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है।

विजेता को ऑगस्टा ओपन में खेलने का मौका मिलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए जब कृष्णव को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रण मिला तो फिर मैं जानता था कि मुझे इस सप्ताह कहां रहना है।’’ निखिल ने बैंकॉक आने से पहले ऑस्ट्रेलिया में कमेंट्री की थी। वह इस प्रतियोगिता के समाप्त होने के बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे।

टॅग्स :दिनेश कार्तिकआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या