श्रीलंका टीम पर बड़ा संकट, पांच खिलाड़ी चोटिल, दिलशान, दुष्मंता और दानिश्का टी20 विश्व कप से बाहर, इन खिलाड़ियों को बुलाया

ICC T20 World Cup 2022: श्रीलंका को रविवार को आयरलैंड के खिलाफ सुपर 12 मैच के लिये अपने मुख्य बल्लेबाज पाथुम निसांका की जगह एशेन बंडारा को शामिल करने के लिये बाध्य होना पड़ा जो चोटिल (ग्रोइन) हो गये हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2022 14:29 IST2022-10-23T14:29:03+5:302022-10-23T14:29:56+5:30

ICC T20 World Cup 2022 Big crisis Sri Lankan team five players injured Dilshan Madushanka, Dushmanta Chamira and Danishka Gunatilak out 3 players called | श्रीलंका टीम पर बड़ा संकट, पांच खिलाड़ी चोटिल, दिलशान, दुष्मंता और दानिश्का टी20 विश्व कप से बाहर, इन खिलाड़ियों को बुलाया

श्रीलंका ने किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिये और रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया।

Highlightsदिलशान मदुशंका, दुष्मंता चामीरा और दानिश्का गुणतिलके को चोटों के कारण बाहर होना पड़ा।निरोशन डिकवेला, तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो और माथिशा पाथिराना इस हफ्ते हाई परफोरमेंस प्रमुख टिम मैककासकिल के साथ रवाना होंगे। श्रीलंका ने किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिये और रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया।

ICC T20 World Cup 2022: चोटों की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका ने टी20 विश्व कप में किसी भी तरह की विपरीत स्थिति से निपटने के लिये टीम में तीन खिलाड़ियों को बुलाया है। इसकी जानकारी एक रिपोर्ट में मिली है।

श्रीलंका को रविवार को आयरलैंड के खिलाफ सुपर 12 मैच के लिये अपने मुख्य बल्लेबाज पाथुम निसांका की जगह एशेन बंडारा को शामिल करने के लिये बाध्य होना पड़ा जो चोटिल (ग्रोइन) हो गये हैं। क्वालीफाइंग दौर के दौरान श्रीलंका के तीन क्रिकेटरों दिलशान मदुशंका, दुष्मंता चामीरा और दानिश्का गुणतिलके को चोटों के कारण बाहर होना पड़ा।

जबकि प्रमोद मदुशान और निसांका भी मामूली चोट के कारण टीम में बने हुए थे। ‘आईलैंड क्रिकेट डॉट एलके’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर के दौरान पांच खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण श्रीलंका ने किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिये और रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया। ’’ रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला, तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो और माथिशा पाथिराना इस हफ्ते हाई परफोरमेंस प्रमुख टिम मैककासकिल के साथ रवाना होंगे। ’’

कमिंस की जगह रिचर्डसन को खेलना चाहिये : डाउल

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने साइमन डाउल का मानना है कि टी20 विश्व कप में पैट कमिंस की जगह केन रिचर्डसन को आस्ट्रेलियाई टीम में चुना जाना चाहिये जो विविधता प्रदान करते हैं । कमिंस और मिशेल स्टार्क दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में बेअसर रहे। आस्ट्रेलिया को पहले ही मैच में 89 रन से पराजय झेलनी पड़ी।

डाउल ने डिजिटल डेली से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम चिंतित होगी। उनकी गेंदबाजी चिंता का सबब है। मेरा मानना है कि टी20 टीम में कमिंस को नहीं होना चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि रिचर्डसन को खेलना चाहिये । उसकी गेंदबाजी में वह विविधता है जिसकी आस्ट्रेलियाई टीम को जरूरत है। हमने पहले मैच में बहुत खराब खेला जिससे हमारा रनरेट भी बहुत गिर गया है।’’

Open in app