ICC T20 रैकिंग: युजवेंद्र चहल नंबर दो पर पहुंचे, वॉशिंगटन सुंदर ने लगाई 151 स्थान की छलांग

भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली अब भी सबसे आगे हैं। वह आठवें पायदान पर हैं।

By विनीत कुमार | Updated: March 19, 2018 20:12 IST

Open in App

दुबई, 19 मार्च: श्रीलंका में खेली गई निदाहास ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले और मैन ऑफ सीरीज चुने गए वॉशिंगटन सुंदर ने आईसीसी टी20 की रैकिंग में 151 स्थान की छलांग लगाई है। आईसीसी की ओर से जारी ताजा टी20 रैंकिंग में वह 31वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल 12 स्थान ऊपर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। चहल के अभी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 706 रेटिंग प्वाइंट हैं जबकि सुंदर के 496 अंक हो गए हैं।

यह दोनों स्पिन गेंदबाज निदाहास ट्रॉफी में भारत के पांचों मैचों का हिस्सा थे। सुंदर ने इस सीरीज में ज्यादातर मौकों पर पावरप्ले में गेंदबाजी की और केवल 5.70 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए। सुंदर ने इस टूर्नामेंट में 8 विकेट झटके। वहीं, चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6.45 की इकोनॉमी रेट से रन दिए।

निदाहास ट्रॉफी में ही बेहतरीन गेंदबाजी का फायदा श्रीलंका के अकिला धनंजय, बांग्लादेश के रुबेल हुसैन और भारत के जयदेव उनादकट सहित शार्दुल ठाकुर को भी मिला है। उनादकट अब 26 स्थान ऊपर 53वें और शार्दुल 85 स्थान ऊपर 76वें स्थान पर पहुंच गए हैं। (और पढ़ें- वीडियो: खतरनाक बाउंसर पर बाल-बाल बचा जिम्बाब्वे का ये खिलाड़ी, हेलमेट में अटक गई गेंद!)

बल्लेबाजों में फाइनल में दमदार पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक को 31 स्थान का फायदा हुआ है। वह 126वें स्थान से 95वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 246 अंक हो गए हैं और टी20 रैंकिंग में यह कार्तिक के करियर का सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट है। सीरीज में अहम मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका के कुशाल परेरा 20 स्थान ऊपर 20वें पायदान पर और कुशाल मेंडिस 27 स्थान ऊपर 48वें पायदान पर पहुंच गए हैं। परेरा दरअसल निदाहास ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने चार पारियों में 204 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली अब भी सबसे आगे हैं। वह आठवें पायदान पर हैं। हालांकि, कोहली ने निदाहास ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं, लोकेश राहुल 12वें, रोहित शर्मा 13वें और शिखर धवन 17वें पायदान पर हैं। (और पढ़ें- रोहित शर्मा नहीं देख सके थे 'नाराज' दिनेश कार्तिक का विजयी छक्का, बताई ये वजह)

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगनिदाहास ट्रॉफीवॉशिंगटन सुंदरयुजवेंद्र चहलरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या