पाकिस्तान के बाबर आजम आईसीसी टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में फिर नंबर वन, टूट गया विराट कोहली का ये दमदार रिकॉर्ड

ICC T20 Ranking: आईसीसी टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम एक बार फिर नंबर-एक बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। टॉप-10 में भारत के केवल एक बल्लेबाज ईशान किशन शामिल हैं।

By विनीत कुमार | Updated: June 29, 2022 15:57 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर एक पर हैं।इसी के साथ बाबर आजम ने सबसे लंबे समय तक नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।टॉप-10 में भारत के केवल एक बल्लेबाज ईशान किशन शामिल हैं, कोहली 21वें स्थान पर हैं।

दुबई: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल आईसीसी की ओर से जारी टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। ऐसे में उन्होंने कोहली के टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में सबसे ज्यादा 1013 दिनों पर शीर्ष पर बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

ICC ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वर्तमान में T20I और ODI में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं और वह खेल के तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर जाते भी नजर आ रहे हैं।'

वहीं, बाबर के साथी खिलाड़ी और पिछले साल के ICC T20I प्लेयर ऑफ द ईयर मोहम्मद रिजवान रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।

आईसीसी टी20 रैंकिंग (बल्लेबाज)

1. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 818 रेटिंग2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 7943. ऐडन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका)- 7574. डेविड मिलान (इंग्लैंड)- 7285. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 7166. डेविड कॉनवे (न्यूजीलैंड)- 7037. ईशान किशन (भारत)- 6828. पथुम निशांका (श्रीलंका)- 6619. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- 65810. रेसी वैन डेर डसेन (दक्षिण अफ्रीका)- 658

टी20 रैंकिंग में टॉप- 10 में एकमात्र भारतीय इशान किशन हैं, जो 7वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में और आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20ई में अच्छे प्रदर्शन के बाद वे टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

इसके अलावा आयरलैंड के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर भारत के खिलाफ बल्ले से अच्छे प्रदर्शन के बाद 55 स्थान की छलांग लगाकर 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के दीपक हुड्डा 414 स्थानों की छलांग के साथ कुल मिलाकर 104वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो केएल राहुल एक स्थान नीचे गिरकर 17वें पायदन पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा 19वें, श्रेयष अय्यर 20वें और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में अभी 21वें स्थान पर हैं।

टॅग्स :बाबर आजमविराट कोहलीईशान किशनरोहित शर्माकेएल राहुल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या