ICC Spirit of Cricket Award 2021: न्यूजीलैंड खिलाड़ी ने जीता ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दिखाई थी खेल भावना

ICC Spirit of Cricket Award 2021: न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दिखाई खेल भावना के लिये आईसीसी ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार दिया गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2022 16:52 IST2022-02-02T16:51:07+5:302022-02-02T16:52:26+5:30

ICC Spirit of Cricket Award 2021 New Zealand batsman Daryl Mitchell wins coveted prize T20 World Cup semi-final against England | ICC Spirit of Cricket Award 2021: न्यूजीलैंड खिलाड़ी ने जीता ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दिखाई थी खेल भावना

ICC Spirit of Cricket Award 2021: न्यूजीलैंड खिलाड़ी ने जीता ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दिखाई थी खेल भावना

Highlightsपुरस्कार जीतने वाले न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी हैं। संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप का हिस्सा बनना शानदार अनुभव था।पीछे मुड़कर देखता हूं तो यह घटना काफी अचानक से हो गयी थी।

ICC Spirit of Cricket Award 2021: न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को आईसीसी ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार दिया गया। नवंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान गेंदबाज के रास्ते में आने के बाद सिंगल लेने से इनकार कर दिया था। फोटो वायरल हो रही थी।

 

मिशेल, डेनियल विटोरी, ब्रेंडन मैकुलम और केन विलियमसन के बाद पुरस्कार जीतने वाले न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी हैं। यह घटना न्यूजीलैंड के 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के 18वें ओवर की पहली गेंद पर हुई। जिमी नीशम स्ट्राइक पर थे, लेकिन नीशम द्वारा गेंद को गेंदबाज के पीछे से मारने के बाद कोई रन नहीं लिया गया था।

मिशेल ने पिछले साल 10 नवंबर को अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ दबाव भरे विश्व कप सेमीफाइनल में गेंदबाज आदिल राशिद के रास्ते में रुकावट डालने के बाद एक रन लेने से इनकार कर दिया था। मिशेल ने कहा, ‘‘आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार जीतना एक सम्मान की बात है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप का हिस्सा बनना शानदार अनुभव था और पुरस्कार जीतना काफी अच्छा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के खिलाड़ी होने के नाते हम खुद पर गर्व महसूस करते हैं कि हम अपना क्रिकेट किस तरह से खेलते हैं और हां, ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ टीम। ’’

मिशेल ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत तौर पर मुझे महसूस हुआ कि मैं गेंदबाज के रास्ते में आ गया था और हम अपनी शर्तों पर जीत हासिल करना चाहते थे। हम इतने बड़े मैच में विवाद नहीं बनाना चाहते थे। इसका फायदा हुआ और हम मैच जीत गये। पीछे मुड़कर देखता हूं तो यह घटना काफी अचानक से हो गयी थी। ’’

यह घटना मैच के 18वें ओवर में आदिल राशिद की पहली गेंद पर हुई थी तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 133 रन था और जेम्स नीशाम स्ट्राइक पर थे। नीशाम ने मैदान पर गेंद स्मैश की और यहां आराम से एक रन लिया जा सकता था लेकिन नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मिशेल ने इस दबाव वाले मुकाबले में यह रन लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्होंने राशिद के रास्ते में बाधा डाल दी थी।

इस मुकाबले के दौरान कमेंटरी कर रहे नासिर हुसैन ने मिशेल की काफी तारीफ की और कहा था, ‘‘यह बहुत अच्छा है। यही न्यूजीलैंड है, वास्तव में ऐसा है। यहां एक रन लेना इतना आसान था। लेकिन नॉन स्ट्राइर छोर के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘नहीं मैं आदिल के रास्ते में आ गया था। ’ यही चीज न्यूजीलैंड क्रिकेट का आइना है - यह इसे दर्शाता है। ’’

मिशेल ने इस एक रन से इनकार के बारे में कहा, ‘‘यह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच काफी कांटे का मुकाबला था, कुछ ही ओवर बचे थे। नीश (जिम्मी नीशाम) ने लांग ऑफ पर गेंद हिट की और मुझे लगा कि मैंने राशिद को गेंद लेने के रास्ते में रूकावट डाल दी थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह खेल इसलिये खेलते हैं क्योंकि हम इसे पसंद करते हैं। हां, हम ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं लेकिन हम क्रिकेट की खेल भावना के खिलाफ जाकर इसमें जीत दर्ज नहीं करना चाहते। खेल भावना काफी ज्यादा अहम है। यह भविष्य में बच्चों के लिये मंच तैयार करता है, जो सही तरह से खेल भावना के अंदर खेल खेलेंगे। ’’

मिशेल ने कहा, ‘‘आखिरकार यह एक खेल है, जिसे हम काफी पसंद करते हैं। इसलिये हम भाग्यशाली हैं कि हम ऐसा कर पाते हैं। ’’ मिशेल ने बल्लेबाजी की शुरूआत कर मैच विजेता रहे थे, उन्होंने केवल 47 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी खेली थी और विजयी रन भी लगाया था। 

Open in app