आईसीसी ने धोनी की पुरानी तस्वीर शेयर कर फैंस से पूछा, 'बताएं कब की है?' माही की तारीफ करते हुए फैंस ने जमकर किए कमेंट्स

ICC, MS Dhoni Throwback pic: आईसीसी ने एमएस धोनी और जेम्स एंडरसन की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस से पूछा कि बताएं कब की है तस्वीर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 05, 2020 1:09 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी ने फ्लैशबैक फ्राइडे में शेयर की धोनी और एंडरसन की पुरानी तस्वीरफैंस ने कहा कि धोनी और एंडरसन की ये तस्वीर 2006 चैंपियंस ट्रॉफी की है

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शु्क्रवार को इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस से पूछा कि वे अनुमान लगाएं कि ये किस सीरीज की तस्वीर हैं। 

आईसीसी ने धोनी और एंडरसन की तस्वीर शेयर करते हुए, 'ये दोनों तस्वीरें किस आईसीसी टूर्नामेंट की हैं #FlashbackFriday' 

धोनी की पुरानी तस्वीर देखकर भावुक हुए फैंस, जमकर किए कमेंट्स

आईसीसी द्वारा शेयर इस तस्वीर ने फैंस को पुराने दिन की याद दिला दी और इस पोस्ट के शेयर होते ही उन्होंने धोनी के प्रति अपना प्यार और सम्मान जताते हुए जमकर कमेंट्स किए। वहीं कुछ फैंस के मुताबिक, धोनी और एंडरसन की ये तस्वीर 2006 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की है।

एक फैन ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, 'लेजेंड माही!!!' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'द किंग मैन एमएसडी।' एक और यूजर ने लिखा, 'धोनी लेजेंड हैं और एक प्रमाणित सर्वकालिक महातनम खिलाड़ी हैं।' एक और फैन ने लिखा, 'क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी।'

धोनी अन्य खिलाड़ियों की तरह ही लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में साक्षी ने माही की बेटी जीवा के साथ बाइक राइड करने का वीडियो शेयर किया था। धोनी भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप के दौरान खेले थे। उनकी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए क्रिकेट मैदान पर वापसी की योजना थी, लेकिन कोरोना की वजह से आईपीएल को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

टॅग्स :आईसीसीएमएस धोनीजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या