LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया, यश ठाकुर ने लिए 5 विकेट

LSG vs GT, IPL 2024: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस में 164 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 130 रनों पर ढेर हो गई।

By रुस्तम राणा | Published: April 7, 2024 11:15 PM2024-04-07T23:15:16+5:302024-04-07T23:40:27+5:30

LSG vs GT, IPL 2024 Lucknow Super Giants beat Gujarat Titans by 33 runs | LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया, यश ठाकुर ने लिए 5 विकेट

LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया, यश ठाकुर ने लिए 5 विकेट

googleNewsNext
Highlightsइस मुकाबले में 164 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 130 रनों पर ढेर हो गईएलएसजी के युवा गेंदबाज यश ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किएयश ठाकुर के अलावा क्रुणाल पांड्या 4 ओवर में केवल 11 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे

LSG vs GT, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 33 रनों से मात दी। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 164 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 130 रनों पर ढेर हो गई। एलएसजी के युवा गेंदबाज यश ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 7.80 इकॉनोमी की गेंदबाजी करते हुए 30 रन दिए।

सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (31 रन) और शुभमन गिल (19 रन) ने गुजरात टाइंटस को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद टीम की बल्लेबाजी बेदम साबित हुई। गुजरात टाइटंस की तरफ से साईं सुदर्शन ही सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बाद राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज मेजबान टीम की गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। 

यश ठाकुर के अलावा एलएसजी के लिए क्रुणाल पांड्या ने बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की। स्पिन गेंदबाज 4 ओवर में केवल 11 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। जबकि रवि बिश्नोई और नवीन को एक-एक सफलता मिली। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल की अंक तालिका में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है। यह चार मैचों में उसकी तीसरी जीत है। जबकि जीटी पांच मैचों में तीन हार के साथ प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर है। 

इस मुकाबले में एलएसजी ने मार्कस स्टोइनिस (58 रन) के अर्धशतक से विरोधी टीम के खिलाफ 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे। एलएसजी के लिए कप्तान केएल राहुल ने 33 रन, निकोलस पूरन ने नाबाद 32 और आयुष बदोनी ने 20 रन का योगदान दिया। वहीं गुजरात टाइटन्स के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो दो विकेट झटके। राशिद खान को एक विकेट मिला। 

 

Open in app