ICC वनडे रैंकिंग: न्यूजीलैंड को हुआ बांग्लादेश को हराने का फायदा, भारत नहीं ये टीम है टॉप पर, ये हैं टॉप-10 टीमें

ICC ODI Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज जीतते हुए न्यूजीलैंड ने वनडे रैंकिंग में फिर से की तीसरे स्थान पर वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 20, 2019 1:19 PM

Open in App

न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को बुधवार को डुनेडिन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में 88 रन से हराते हुए वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस शानदार जीत का फायदा किवी टीम को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भी हुआ है। 

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में साउदी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम 47.2 ओवर में 242 के स्कोर पर सिमट गई। 

केन विलियम्सन की कप्तानी वाली किवी टीम अब आईसीसी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के 112 रेटिंग अंक हैं और वह दक्षिण अफ्रीका (111) से एक अंक आगे और एक स्थान ऊपर है। 

न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले तीसरे नंबर पर थी लेकिन पांच वनडे मैचों की सीरीज में मिली 4-1 से करारी शिकस्त से वह दशमलव अंकों की गणना में दक्षिण अफ्रीका से पिछड़ते हुए चौथे स्थान पर खिसक गई थी। 

लेकिन बांग्लादेश पर 3-0 से सीरीज जीत ने उन्हें एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका से ऊपर तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है। किवी टीम (112 अंक) अब दूसरे स्थान पर मौजूद भारत (122 अंक) से 10 अंक और पहले स्थान पर मौजूद इंग्लैंड (126) से 14 अंक पीछे है।

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान (102) पांचवें, ऑस्ट्रेलिया छठे (100), बांग्लादेश (90) सातवें, श्रीलंका (78) आठवें और विंडीज (72) नौवें और अफगानिस्तान (67) दसवें स्थान पर है।

ICC वनडे रैंकिंग की टॉप-10 टीमें

1.इंग्लैंड-1262.भारत-1223.न्यूजीलैंड-1124.दक्षिण अफ्रीका-1115.पाकिस्तान-1026.ऑस्ट्रेलिया-1007.बांग्लादेश-908.श्रीलंका-789.वेस्टइंडीज-7210.अफगानिस्तान-67

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगन्यूज़ीलैंडबांग्लादेशवनडे रैंकिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या