ICC Men's ODI Rankings: आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड 124 अंक के साथ शीर्ष पर, जानें टीम इंडिया और पाकिस्तान का हाल

ICC Men's ODI Rankings: न्यूजीलैंड 124 अंक के साथ शीर्ष पर है जिसने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया। इंग्लैंड 119 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 23, 2022 16:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत को अब छह अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।पाकिस्तान इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद एक ही वनडे खेलेगा।न्यूजीलैंड टीम अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

ICC Men's ODI Rankings: भारत और पाकिस्तान आईसीसी ओडीआई टीम रैंकिंग में मजबूत हुए है। टीम इंडिया एकदिवसीय रैंकिंग में 111 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और पाकिस्तान चौथे स्थान पर पहुंच गया है और उसके 107 रेटिंग अंक है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज 3-0 से जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की ताजा एक दिवसीय टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत के 111 रेटिंग अंक हो गए हैं। पाकिस्तान ने भी नीदरलैंड को 3 . 0 स हराया और 107 रेटिंग अंक लेकर वह चौथे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड 124 अंक के साथ शीर्ष पर है जिसने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया। इंग्लैंड 119 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत को अब छह अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दूसरी ओर पाकिस्तान इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद एक ही वनडे खेलेगा।

न्यूजीलैंड टीम अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। आस्ट्रेलिया से हारने पर उसे शीर्ष स्थान इंग्लैंड को गंवाना पड़ सकता है। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया जीतता है तो पाकिस्तान की जगह चौथे स्थान पर पहुंच सकता है। 

टॅग्स :टीम इंडियारोहित शर्माज़िम्बाब्वेपाकिस्तान क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या