ICC को किया गया ‘लीडर्स इन स्पोर्ट्स अवार्ड 2019’ से सम्मानित

आईसीसी महिला विश्व कप को आईसीसी मंचों पर एक अरब एक करोड़ बार देखा गया था जो कि 2018 के महिला विश्व कप से 20 गुना अधिक है...

By भाषा | Updated: September 28, 2020 19:46 IST

Open in App

तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को उसकी दो डिजीटल पहल के लिये ‘लीडर्स इन स्पोर्ट्स अवार्ड 2019’ से पुरस्कृत किया गया। आईसीसी को आस्ट्रेलिया में खेले गये महिला टी20 विश्व कप की कवरेज और विंबलडन के सहयोग से तैयार किये गये ‘वनडे इन जुलाई’ नामक वीडियो के लिये पुरस्कार दिया गया।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘हम अपने दो प्रयासों के लिये प्रतिष्ठित ‘लीडर्स इन स्पोर्ट्स अवॉर्ड’ पाकर खुश हैं और इससे पता चलता है कि क्रिकेट दुनिया से कैसे जुड़ा है।’’

आईसीसी महिला विश्व कप को आईसीसी मंचों पर एक अरब एक करोड़ बार देखा गया था जो कि 2018 के महिला विश्व कप से 20 गुना अधिक है। यही नहीं आईसीसी ने विंबलडन के साथ मिलकर ‘वनडे इन जुलाई’ नाम से एक वीडियो तैयार किया था जो आईसीसी के डिजीटल मंचों से 59 लाख लोगों तक पहुंचा और इसे 43 लाख से अधिक बार देखा गया।

टॅग्स :आईसीसीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या