Rohit Sharma 2025: ईमानदार और साफ दिल वाले इंसान?, रोहित शर्मा को लेकर सूर्यकुमार यादव बोले-हमेशा दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दिया

Rohit Sharma 2025: भारत दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहेगा जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होना है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 19:03 IST

Open in App
ठळक मुद्दे दिल साफ है और वह बहुत ईमानदार हैं।इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहिए।भारत फाइनल जीतने जा रहा है।

Rohit Sharma 2025: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना ​​है कि रोहित शर्मा सबसे ईमानदार और साफ दिल वाले इंसान हैं जिन्होंने हमेशा दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दिया। सूर्यकुमार ने यहां इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘वह बहुत स्वाभाविक और सहज इंसान हैं। वह कुछ भी करते हैं उसमें दूसरों को आगे रखते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं। उनसे आसानी से संपर्क किया जा सकता है। वह हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। वह मैदान के अंदर और बाहर बेहद स्वाभाविक इंसान है। उनका दिल साफ है और वह बहुत ईमानदार हैं।’’

सूर्यकुमार ने इसके साथ ही कहा कि भारत रविवार को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहेगा जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होना है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत फाइनल जीतने जा रहा है। भारत पिछले दो वर्ष से शानदार क्रिकेट खेल रहा है और उन्हें इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहिए।’ 

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीआईसीसीदुबईटीम इंडियाSuryakumar Yadavरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या