ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप में शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान की ओर से जहां मोहम्मद रिजवान (68) और साउद शकील (68) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 49 ओवर में दस विकेट खोकर 286 रन बनाए। वहीं नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डी लीडे (4/62) ने गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर फखर जमान (12) को खो दिया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 15 रन था। इसके बाद कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए लेकिन वह 5 रन पर ही आउट हो गए।
इसके बाद सलामी बल्लेबाज इमाम उल-हक ने भी अपना विकेट 15 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर गंवा दिया। इस प्रकार टीम 40 रनों के भीतर अपने तीन शीर्ष बल्लेबाजों को खो दिया। लेकिन शकील और रिजवान ने पारी को संभाला। इसके बाद शादाब खान (32) और मोहम्मद नवाज (39) के बीच अच्छी साझेदारी हुई, अंत में शाहीन शाह (13 नाबाद) और हारिस (16) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, जिससे टीम का स्कोर 280 के पार जा सका। नीदरलैंड के लीडे के अलावा कोलिन ने 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा आर्यन दत्त और वैन बीक के नाम एक-एक विकेट रहा।
टीमें:
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ