ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से है। चैम्पियंस ट्रॉफी 9 मार्च तक चलेगा। आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर फैंस में हलचल है। प्रत्येक मैच ब्लॉकबस्टर होगा। 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में भाग लेने के लिए तैयार हैं, जो 19 दिनों तक पाकिस्तान और यूएई में आयोजित की जाएगी।
1. जसप्रीत बुमराहः भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की। चयन समिति ने पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा।
2. एएम गजांफरः अफगानिस्तान के युवा आफ स्पिनर एएम गजांफर कमर के निचले हिस्से में फ्रेक्चर के कारण आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर नांगेयालिया खरोटे को 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये टीम में शामिल किया गया है। गजांफर को पिछले साल अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे पर चोट लगी थी और 4 महीने बाहर रहेंगे।
3. मिचेल स्टार्कः स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बिना उतरेगी, जिन्होंने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है। गॉल में पिछले सप्ताह टेस्ट मैच के आखिरी चरण में स्टार्क के बायें टखने में तकलीफ थी। स्टार्क ने निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है और वह इस फैसले पर बयान नहीं देंगे।
4. पैट कमिंसः कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने के कारण बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। कमिंस टखने की चोट से नहीं उबर पाए हैं, जिसने उन्हें भारत के खिलाफ हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान भी परेशान किया था। कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे विश्व कप विजेता टीम का नेतृत्व करेंगे।
5. जोश हेजलवुडः तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हो गए। हेज़लवुड अभी भी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं। वह अपनी इस चोट के कारण भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। हेज़लवुड का 23 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना भी संदिग्ध है। हेज़लवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी में 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।
6. मार्कस स्टोइनिसः चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुने गए ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। यह 35 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेगा। ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उसे बाद दक्षिण अफ्रीका (25 फरवरी, रावलपिंडी) और अफगानिस्तान (28 फरवरी, लाहौर) के खिलाफ मैच खेलने हैं। एसए20 टूर्नामेंट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण स्टोइनिस ने अचानक यह फैसला किया।
7. मिशेल मार्शः ऑलराउंडर मिशेल मार्श पीठ में तकलीफ के कारण अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना भी संदिग्ध है। आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपनी टीम में लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘मिशेल मार्श को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण आईसीसी पुरुष चैंपियन ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है। पिछले कुछ सप्ताह में उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ गया था और उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी समय लगेगा।
8. शाकिब अल हसनः बांग्लादेश ने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया, जिन्हें अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है। शाकिब पिछले महीने इंग्लैंड के लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच में विफल रहे थे और हाल में चेन्नई में हुई दूसरी स्वतंत्र जांच में भी उनका गेंदबाजी एक्शन पॉजिटिव नहीं पाया गया। अब 15 सदस्यीय चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने के कारण 37 वर्षीय खिलाड़ी का वनडे करियर भी समाप्त हो सकता है।
9. लिटन दासः लचर प्रदर्शन के बाद अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास को टीम में शामिल नहीं किया है, जो अपनी पिछली 13 वनडे पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके। उन्होंने पिछली बार 50 रन से अधिक का स्कोर अक्टूबर 2023 में पुणे में भारत के खिलाफ बनाया था। ऑलराउंडर अफीफ हुसैन और तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम तथा हसन महमूद भी टीम में जगह पाने में नाकाम रहे। टीम अगुआई नजमुल हुसैन शांटो करेंगे और वह भी चोट से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। नजमुल के साथ मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान और तौहीद ह्रदय ने भी वापसी की है।
10. एनरिक नोर्कियाः दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो गये। नोर्किया ने पिछले साल जून में टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। नोर्किया पीठ की चोट के कारण बेटवे एसए20 के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए थे।
11. सईम अयूबः पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को टखने की चोट से उबर रहे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। सईम टखने के फ्रेक्चर से अच्छी तरह उबर रहे हैं और वह इंग्लैंड में रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। उन्हें चोट जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में लगी थी। एमआरआई स्कैन, एक्स रे और चिकित्सा जांच के बाद सईम चोट के समय (तीन जनवरी) से 10 हफ्तों के लिए बाहर हैं।
12. जैकब बेथेलः इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज 21 वर्षीय बेथेल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में अर्धशतक बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया था। इंग्लैंड 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में अपना पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।
13. बेन सियर्सः न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कीवी टीम के लिए एक बड़ा झटका है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने सियर्स की जगह पर जैकब डफी को अपनी टीम में शामिल किया है। सियर्स को अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में कुछ दर्द महसूस हुआ और बाद के स्कैन में मामूली चोट का पता चला जिससे उबरने में उन्हें कम से कम दो सप्ताह का समय लग जाएगा। सियर्स संभवतः दुबई में भारत के खिलाफ टीम के अंतिम ग्रुप ए मैच के लिए ही उपलब्ध हो पाएंगे और इस कारण उन्हें बाहर करने का फैसला किया गया।