इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पहना स्मार्टवॉच, ICC ने लगाई रोक

Eng v Pak: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी स्मार्टवॉच पहनकर खेल रहे थे, ICC हुआ सख्त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 25, 2018 3:23 PM

Open in App

नई दिल्ली, 25 मई: लॉर्ड्स में गुरुवार से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट के दौरान एक बड़ी अजीबोगरीब घटना हुई। दरअसल, इस मैच में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐपल के स्मार्टवॉच (स्मार्ट घड़ी) पहनकर खेल रहे थे। लेकिन आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को साफ बता दिया कि वे मैच के दौरान मैदान पर स्मार्चवॉच नहीं पहन सकते हैं।

ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पहले दिन के खेल के बाद पाकिस्तान के हसन अली से इस बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने इसकी पुष्टि की। अली ने कहा, एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारी हमारे पास आए और हमें कहा कि ये (स्मार्टवॉच) पहनने की इजाजत नहीं है, तो हम उसे नहीं पहन रहे हैं।'

हालांकि इन स्मार्टवॉट के इस्तेमाल से कुछ भी गलत करने का आरोप नहीं सामने आया है, लेकिन ऐपल की घड़ियों से सूचनाएं भेजी और प्राप्त की जा सकती हैं, जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ी आईसीसी के खिलाड़ियों के लिए बनाए गए नियमों के तहत आते हैं। इन नियमों के अनुसार सूचनाएं भेजने और प्राप्त करने वाली तकनीक को अक्षम किया जाना चाहिए। हालांकि घड़ियां सख्ती से प्रतिबंधित नहीं हैं। 

'इन नियमों के अनुसार, 'संचार उपकरण खिलाड़ी और मैच अधिकारी क्षेत्र (PMOA) में प्रतिबंधित हैं, सिर्फ किसी विशेष अपवाद को छोड़कर। खिलाड़ी और मैच अधिकारी क्षेत्र में बिना किसी अपवाद के, किसी भी खिलाड़ी को संचार उपकरण (मोबाइल फोन या इंटरनेट से कनेक्ट होने वाला उपकरण) रखने, या उन्हें इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी।'

टॅग्स :एलेस्टेयर कुकइंग्लैंडपाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या