ICC Awards: पाकिस्तान के कप्तान ने दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर आईसीसी अवार्ड पर किया कब्जा, जानें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर कौन

ICC Awards: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोमवार को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ आईसीसाी एक दिवसीय क्रिकेटर चुना गया, जिन्होंने 2021 में छह मैचों में 67.50 की औसत से 405 रन बनाये।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 24, 2022 1:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देलिजेल ली को 2021 में ICC महिला ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया है।दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस को तीसरी बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना गया।आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से मिली जीत में 228 रन बनाये।

ICC Awards: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उम्मीद के मुताबिक शाकिब अल हसन, जनमन मालन और पॉल स्टर्लिंग को हराकर 2021 के लिए ICC मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड जीता। लिजेल ली को 2021 में ICC महिला ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया है।

दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस को तीसरी बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना गया। वह 2016 और 2017 में भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं। वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में संपन्न सीरीज में भी अंपायर थे।

बाबर आजम ने 2021 में केवल छह एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने इस साल पाकिस्तान द्वारा खेली गई दो सीरीज में महत्वपूर्ण योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 सीरीज जीत में पाकिस्तान की दोनों जीत में प्लेयर ऑफ द मैच थे।

आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से मिली जीत में 228 रन बनाये और दोनों मैचों में जीत में प्लेयर आफ द मैच चुने गए। पहले वनडे में उन्होंने शतक लगाया और आखिरी वनडे में 82 गेंद में 94 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से मिली हार में पाकिस्तान के लिये अकेले वही डटकर बल्लेबाजी करते रहे।

उन्होंने तीन मैचों में 177 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। आखिरी वनडे में उन्होंने इमामुल हक के साथ 92 रन की साझेदारी की। उन्होंने पहले 50 रन 72 गेंद में और अगले 50 रन 32 गेंद में पूरे किये जो इस साल उनका दूसरा शतक था। 

टॅग्स :आईसीसी अवॉर्ड्सआईसीसीबाबर आजमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमशाकिब अल हसन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या