ICC Team of the year: आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, भारतीय खिलाड़ी को कमान, टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी शामिल, देखें लिस्ट

ICC Team of the year: आईसीसी ने महिला टीम की घोषणा की है। भारतीय टीम की कप्तान हनमनप्रीत कौर को कमान दी गई है। ओपनर स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को शामिल किया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 24, 2023 2:33 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी टीम ऑफ द ईयर में 11 उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है।पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को कप्तान बनाया गया है।

ICC Team of the year: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2022 की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम की घोषणा की गई है। पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को कप्तान बनाया गया है। टीम में इंडिया के दो खिलाड़ी शामिल हैं। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है। दोनों टीम में 5 खिलाड़ी शामिल हैं।

इस बीच आईसीसी की 2022 के लिए वनडे टीम में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अय्यर ने 2022 में 17 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 55.69 की औसत से 724 रन बनाए।

उनका स्ट्राइक रेट 91.52 रहा। उन्होंने इस दौरान एक शतक और छह अर्धशतक भी लगाए। सिराज ने वर्ष 2022 में 15 वनडे मैचों में भारत की तरफ से सर्वाधिक 24 विकेट लिए। उनका औसत 23.50 रहा जबकि उनका इकॉनमी रेट 4.62 रहा। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर तीन विकेट रहा।

आईसीसी ने महिला टीम की घोषणा की है। भारतीय टीम की कप्तान हनमनप्रीत कौर को कमान दी गई है। ओपनर स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को शामिल किया गया है। आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में 11 उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। 

भारत की स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आईसीसी वर्ष की महिला एक दिवसीय क्रिकेट टीम में चुना गया है । वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में नाबाद 74 रन बनाने वाली मंधाना ने 2022 में एक शतक और छह अर्धशतक बनाये। उन्होंने न्यूजीलैंड में विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 123 रन की पारी खेली।

इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होव में 91 रन बनाये और फिर 40 तथा 50 रन की पारियां खेली। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने दो शतक और पांच अर्धशतक बनाये । तेज गेंदबाज रेणुका ने 2022 में सात मैचों में 18 विकेट लिये। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में 28 रन पर चार विकेट चटकाये। दक्षिण अफ्रीका की तीन क्रिकेटरों को भी आईसीसी वनडे टीम में जगह मिली है। इनमें बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट, तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका और शबनम इस्माइल शामिल हैं।

पुरुष टीम:

1ः बाबर आजम, कप्तान, पाकिस्तान

2ः ट्रेविस हेड, ऑस्ट्रेलिया

3ः शाई होप, वेस्टइंडीज

4ः श्रेयस अय्यर, भारत

5ः टॉम लाथम, न्यूजीलैंड

6ः सिकंदर रजा, जिम्बाब्बे

7ः मेहंदी हसन मिराज, बांग्लादेश

8ः अल्जारी जोसेफ, वेस्ट इंडीज

9ः मोहम्मद सिराज, भारत

10ः ट्रेंट बोल्ट, न्यूजीलैंड

11ः एडम ज़म्पा. ऑस्ट्रेलिया

महिला टीम:

1ः एलिसा हीली, ऑस्ट्रेलिया

2ः स्मृति मंधाना, भारत

3ः लौरा वोल्वार्ड्ट, दक्षिण अफ्रीका

4ः नेट साइवर, इंग्लैंड

5ः बेथ मूनी, ऑस्ट्रेलिया

6ः हरमनप्रीत कौर, कप्तान, भारत

7ः अमेलिया केर, न्यूजीलैंड

8ः सोफी एकलेस्टोन, इंग्लैंड

9ः अयाबोंगा खाका, दक्षिण अफ्रीका

10ः रेणुका सिंह, भारत

11ः शबनीम इस्माइल, दक्षिण अफ्रीका।

टॅग्स :आईसीसी अवॉर्ड्सटीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट टीमहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधाना
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या