इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आईसीसी का 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। वहीं टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने हैं।
आईसीसी ने बुधवार (15 जनवरी) को 2019 के लिए अपने अवॉर्ड्स का ऐलान किया।
बेन स्टोक्स बने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में यादगार पारी से इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने और हेंडिग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार पारी खेलने वाले वाले बेन स्टोक्स को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना।
स्टोक्स ने वर्ल्ड कप फाइनल में 84 रन की जोरदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने पुरस्कार की अवधि के दौरान 20 वनडे में 719 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट भी झटके, जबकि इस दौरान 11 टेस्ट मैचों में 821 रन बनाने के अलावा 22 विकेट लिए।
उन्होंने 2019 की सबसे यादगार पारी एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स में 135 रन की शतकीय पारी से इंग्लैंड को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाने के दौरान खेली।
रोहित शर्मा बने साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर
वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को 2019 का वनडे का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। रोहित ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सर्वाधिक 5 शतक लगाते हुए इतिहास रचा था।
रोहित ने पिछले वनडे में सर्वाधिक रन बनाए थे। उन्होंने 2019 में 28 वनडे में 7 शतकों और 6 अर्धशतकों की मदद से 1490 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली 1377 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।
अपने इन 7 में से 5 शतक तो रोहित ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में ही लगा दिए थे। रोहित ने वर्ल्ड कप में 648 रन बनाते हुए तहलका मचा दिया था।
पैट कमिंस बने साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर
वहीं 2019 में टेस्ट में 59 विकेट झटकने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है।
कमिंस ने इस अवॉर्ड की रेस में बेन स्टोक्स, मयंक अग्रवाल, नील वैगनर और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे खिलाड़ियों पीछे छोड़ा।
कप्तान कोहली को सर्वश्रेष्ठ खेल भावना का पुरस्कार
भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2019 आईसीसी स्प्रिट ऑफ द क्रिकेट चुना गया। कोहली को ये अवॉर्ड वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान स्मिथ की हूटिंग कर रहे दर्शकों को चुप कराने के लिए दिया गया।
2019 में टेस्ट क्रिकेट में 64.94 की औसत से रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लॉबुशेन को 2019 का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ (इमर्जिंग) क्रिकेटर चुना गया है।
वहीं नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लेने वाले दीपक चाहर के इस प्रदर्शन को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चुना गया है।
आईसीसी 2019 अवॉर्ड्स: किसे मिला कौन सा पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (पुरुष): बेन स्टोक्ससर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर: पैट कमिंससर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर: रोहित शर्मास्प्रिट ऑफ द क्रिकेट: विराट कोहलीइमर्जिंग क्रिकेटर: मार्नस लॉबुशेनटी20I क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: दीपक चाहरसर्वश्रेष्ठ अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ
सर्वश्रेष्ठ असोसिएट क्रिकेटर: काइल कोएत्जर (स्कॉटलैंड)