कोलाज में खुद की तस्वीर ना होने पर रोहित शर्मा ने ICC को किया ट्रोल, लिखा- घर से काम करना इतना आसान नहीं

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुलशॉट खेलते हुए चार बल्लेबाजों की फोटो का ‘कोलाज’ ट्वीट किया और प्रशंसकों से पूछा कि इनमें सर्वश्रेष्ठ कौन है?

By भाषा | Published: March 22, 2020 8:35 PM

Open in App

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को आईसीसी पर फिकरा कसा क्योंकि उनका नाम शीर्ष संस्था ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ पुलशॉट लगाने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिए कराए गए सर्वे में शामिल नहीं किया।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुलशॉट खेलते हुए चार बल्लेबाजों की फोटो का ‘कोलाज’ ट्वीट किया और प्रशंसकों से पूछा कि इनमें सर्वश्रेष्ठ कौन है? इसमें वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली शामिल थे।

रोहित इससे खुश नहीं दिखे और उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इसमें किसी की कमी खल रही है?? मुझे लगता है कि घर से काम करना इतना आसान नहीं है।’’

आईसीसी ने पूछा था, ‘‘अतीत या वर्तमान में आपकी राय में किस बल्लेबाज का बेहतरीन पुलशॉट है?’’

कोविड-महामारी के चलते पूरी दुनिया ठहर गयी है और रोहित ने जलवायु परिवर्तन के असर के बारे में और दुनिया भर में किये गये ‘लॉकडाउन’ के अच्छे पहलू पर अपनी राय साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘इस बेहद मुश्किल और खतरनाक समय में धरती मां ने खुद को ठीक करने का एक तरीका ढूंढ लिया है। हमारे ग्रह ने हमें दिखाया है कि कम समय में ही जीवनशैली में बदलाव से कितना अंतर पैदा हो सकता है।

रोहित ने लिखा, ‘‘इस परीक्षा की घड़ी में भारत में वायु और ध्वनि प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट आयी है। वेनिस, रोम में भी इसका असर दिख रहा है और पूरी दुनिया में प्रदूषण के स्तर में कमी आयी है। हमें इस दुनिया को बचाने की जरूरत है। ’’

टॅग्स :रोहित शर्माआईसीसीट्विटरविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमकोरोना वायरसविव रिचर्ड्सब्रायन लारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या