सिडनी, 29 अगस्त। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने खुलासा किया है कि समाचार टीवी चैनल 'अलजजीरा' क्रिकेट में कथित भ्रष्टाचार को लेकर एक और डॉक्यूमेंट्री बनाने पर काम कर रहा है और चैनल से दावों की उचित तरीके से जांच करने के लिए असंपादित फुटेज मुहैया कराने का अनुरोध किया।
कतर आधारित चैनल ने इस साल की शुरूआत में 'क्रिकेट्स मैच-फिक्सर्स' (क्रिकेट के मैच फिक्सर) नाम की पहली डॉक्यूमेंट्री में स्पॉट फिक्सिंग के कई आरोप लगाए थे। ये आरोप अज्ञात मौजूदा एवं पूर्व खिलाड़ियों पर लगाए गए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा कि हमें पता है कि दूसरी डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है, इस बार यह एक फिक्सर और भारतीय सट्टेबाजों के बीच की ऐतिहासिक रिकार्ड्स पर आधारित है। इस फिक्सर के (अनील) मुनव्वर होने का संदेह है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी कहा कि उसे 2011 के बाद के मैचों से जुड़े मौजूदा एवं पूर्व खिलाड़ियों के खिलाफ फिक्सिंग के दावों से संबंधित फॉलो अप कार्यक्रम (डॉक्यूमेंट्री) के बारे में अधिसूचित किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि हम जांच पूरी होने पर पूरी जानकारी मुहैया कराएंगे।