ओप्पो ने आईसीसी के साथ सितंबर 2023 तक बढ़ाई भागीदारी, साल 2015 में पहली बार किया था करार

आईसीसी ने 2015 में ओप्पो के साथ चार साल की वैश्विक भागीदारी की घोषणा की थी।

By भाषा | Published: December 05, 2019 1:02 PM

Open in App
ठळक मुद्देओप्पो ने गुरुवार को आईसीसी के साथ अपनी भागीदारी और चार साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की।ओप्पो आईसीसी प्रतियोगिताओं का अधिकारिक मोबाइल हैंडसेट और हेडसेट साझीदार बना रहेगा।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ अपनी भागीदारी और चार साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की जो सितंबर 2023 तक जारी रहेगी। ओप्पो इस तरह आईसीसी और इससे जुड़ी सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं का अधिकारिक मोबाइल हैंडसेट और हेडसेट साझीदार बना रहेगा।

इन प्रतियोगिताओं में दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2020 और ऑस्ट्रेलिया में अगले साल पुरुषों और महिलाओं दोनों का टी20 विश्व कप शामिल है। 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘हम ओप्पो को बोर्ड में आईसीसी और इसकी प्रतियोगिताओं के वैश्विक साझेदार के तौर पर लाकर काफी खुश हैं।’’ आईसीसी ने 2015 में ओप्पो के साथ चार साल की वैश्विक भागीदारी की घोषणा की थी।

टॅग्स :आईसीसीओप्पो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या