लॉकडाउन में 30 जरूरतमंद क्रिकेटरों की मदद को ICA ने जुटाए 39 लाख रुपये, कपिल और गावस्कर ने किया पहल का समर्थन

ICA: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब 30 जरूरतमंद क्रिकेटरों को वित्तीय मदद दिलाने के लिए भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) ने 39 लाख रुपये जुटाए हैं, गावस्कर और कपिल देव ने इस पहल का समर्थन किया

By भाषा | Updated: May 2, 2020 12:47 IST

Open in App

नई दिल्ली: सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे महान खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) के देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब 30 जरूरतमंद क्रिकेटरों को वित्तीय रूप से मदद करने की पहल को अपना समर्थन दिया है। आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि संघ ने अभी तक इन जरूरतमंद पूर्व क्रिकेटरों की मदद के लिये 39 लाख रुपये जुटा लिये हैं।

मल्होत्रा ने कहा, ‘‘सुनील गावस्कर, कपिल देव, गौतम गंभीर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बड़े खिलाड़ी भी हमसे जुड़ गये हैं और हमारी पहल के लिये यह काफी मनोबल बढ़ाने वाला है। गुजरात के एक कोरपोरेट ने भी सहयोग की पेशकश की है।’’

पता चला है कि गावस्कर, देव और गंभीर ने भी वित्तीय रूप से योगदान दिया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस हफ्ते के शुरू में वित्तीय सहयोग का वादा किया था। आईसीए 15 मई तक दान स्वीकार करना जारी रखेगा, जिसके बाद वह प्रत्येक क्षेत्र (उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य) से पांच-छह क्रिकेटरों को चुन कर मदद करेगा। 

टॅग्स :क्रिकेटकपिल देवसुनील गावस्कर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या