वेस्टइंडीज के इस दिग्गज गेंदबाज ने बुमराह की गेंदबाजी पर उठाए थे सवाल, अब दिया ये जवाब

बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग अपने बयान पर अड़े हुए हैं और बुमराह को ओपनिंग बॉलर नहीं मानते हैं।

By सुमित राय | Updated: August 24, 2018 15:11 IST

Open in App

नई दिल्ली, 24 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 203 रनों से मात देकर वापसी की और सीरीज 2-1 पर ला दिया। भारतीय टीम की इस जीत में गेंदबाजों का बहुत बड़ा योगदान रहा और इसमें जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने पहली पारी में दो विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के पांच पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।

बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग अपने बयान पर अड़े हुए हैं और बुमराह को ओपनिंग बॉलर नहीं मानते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के बात करते हुए होल्डिंग ने कहा कि मैं अपनी बात पर कायम हूं और बुमराह ओपनिंग बॉलर के तौर पर नहीं रख सकता। उन्होंने कहा कि बुमराह नई गेंद से गेंदबाजी करने में कारगर नहीं हैं। नई गेंद से से गेंदबाजी करने की काबिलियत बुमराह से ज्यादा इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी रखते हैं। भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में इशांत और शमी के साथ ही गेंदबाजी की शुरुआत चाहेंगे।

दरअसल, माइकल होल्डिंग ने साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान बुमराह की काबिलियत पर सवाल उठाए थे और कहा था कि बुमराह इंग्लैंड दौरे के लिए ओपनिंग बॉलर नहीं हो सकते, क्योंकि उनके पास स्विंग नहीं है। बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जगह देना सही फैसला नहीं होगा। अब एक बार फिर होल्डिंग ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि साथउ अफ्रीका दौरे पर भी बुमराह आउट स्विंग कराने में नाकाम रहे थे। जिस गेंदबाज के पास गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत नहीं है, उससे टेस्ट में पारी की शुरुआत नहीं कराई जा सकती।

इसके अलावा हाल ही में माइकल होल्डिंग ने भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के ऑलराउंडर होने पर भी सवाल खड़े किए थे। इसके बाद भारतीय फैंस ने ट्विटर पर होल्डिंग की काफी आलोचनी भी की थी, जब पंड्या ने तीसरे टेस्ट में पांच विकेट लिए और दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली। होल्डिंग के मुताबिक पंड्या की गेंदबाजी में दम नहीं है।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडजसप्रीत बुमराहहार्दिक पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या