मेरा ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर लगा था: विजय शंकर

विजय शंकर को वह स्थान दिया गया जिसके पहले अंबाती रायुडू के पास जाने की उम्मीद थी लेकिन पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में वह अच्छा नहीं कर पाये।

By भाषा | Published: April 17, 2019 10:57 PM2019-04-17T22:57:33+5:302019-04-17T22:57:33+5:30

I had just focused on my performance, says Vijay Shankar | मेरा ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर लगा था: विजय शंकर

मेरा ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर लगा था: विजय शंकर

googleNewsNext

हैदराबाद, 17 अप्रैल।विजय शंकर ने भारत की विश्व कप टीम में चुने जाने पर कुछ तबकों से हैरानी जताये जाने और थोड़ा उपहास किये जाने के बाद बुधवार को कहा कि उनका ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर था। मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के शब्दों में शंकर को उनकी ‘त्रिआयामी क्षमता’ के आधार पर चुना गया था।

विजय शंकर को वह स्थान दिया गया जिसके पहले अंबाती रायुडू के पास जाने की उम्मीद थी लेकिन पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में वह अच्छा नहीं कर पाये।

शंकर ने सनराइजर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल मैच से पहले कहा, ‘‘मैं सचमुच इसे सरल रखने की कोशिश कर रहा था। जब आईपीएल शुरू हुआ था, तब भी चयन की बातें चल रही थीं लेकिन मेरा ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर लगा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सचमुच अच्छा लगा। विश्व कप टीम का हिस्सा बनना किसी भी क्रिकेटर के लिये सपना है, लेकिन वर्तमान में रहना काफी अहम है।’’

Open in app