India Vs Bangladesh: 'दिल्ली में भारत–बांग्लादेश का क्रिकेट मैच नहीं होने देंगे', यति नरसिंहानंद गिरी ने दी भारत सरकार को चुनौती

India Vs Bangladesh: बांग्लादेश और भारत के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होना है। लेकिन इस आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा है कि हम दिल्ली में भारत–बांग्लादेश का क्रिकेट मैच नहीं होने देंगे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 17, 2024 03:17 PM2024-09-17T15:17:48+5:302024-09-17T15:20:37+5:30

Yati Narasimhanand Giri challenged government Will not allow India-Bangladesh cricket match in Delhi | India Vs Bangladesh: 'दिल्ली में भारत–बांग्लादेश का क्रिकेट मैच नहीं होने देंगे', यति नरसिंहानंद गिरी ने दी भारत सरकार को चुनौती

यति नरसिंहानंद गिरी ने दी भारत सरकार को चुनौती

googleNewsNext
Highlightsटी20 सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होना हैनरसिंहानंद गिरी ने कहा है कि हम दिल्ली में भारत–बांग्लादेश का क्रिकेट मैच नहीं होने देंगेनरसिंहानंद गिरी ने कहा कि हिन्दुओं में जरा भी शर्म हो तो वो इसका बहिष्कार करें

India Vs Bangladesh: बांग्लादेश और भारत के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होना है। लेकिन इस आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा है कि हम दिल्ली में भारत–बांग्लादेश का क्रिकेट मैच नहीं होने देंगे। यति नरसिंहानंद गिरी गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत और हिंदू संतों के सबसे बड़े संप्रदाय जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं।

एक वीडियो में यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि हिन्दुओं में जरा भी शर्म हो तो वो इसका बहिष्कार करें। नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हुआ और आज भी रुक नहीं रहा है। नरसिंहानंद गिरी ने आगे कहा कि बिजनेस का नुकसान न हो इसलिए सरकार कुछ नहीं बोल रही है लेकिन अब क्रिकेट भी यहां हमारी छाती पर खेलोगे। जय शाह पर निशाना साधते हुए गिरी ने कहा कि वह इस समय पूरी दुनिया में क्रिकेट चला रहे हैं। यह कांग्रेस नहीं करा रही है। भारत सरकार को चुनौती देते हुए नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि हम दिल्ली में बांग्लादेश के साथ मैच नहीं होने देंगे।

बता दें कि भारत बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ और तीन मैचों की T20I सीरीज़ खेलेगा। सीरीज़ 19 सितंबर से चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी। भारत ने पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है। कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। 

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

बांग्लादेश का भारत दौरा – पूरा कार्यक्रम

19-23 सितंबर, भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
27 सितंबर-1 अक्टूबर, भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट, ग्रीन पार्क, कानपुर

6 अक्टूबर भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टी20आई, न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर
9 अक्टूबर भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी20आई, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
12 अक्टूबर भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा टी20आई, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

Open in app