Ind vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बयान, 'सीमा रेखा कहां तय करूं, इसकी समझ नहीं थी'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह अब पहले से बेहतर इंसान हैं और उन्हें पहले ये नहीं पता था कि सीमा रेखा कहां तय करनी है

By भाषा | Updated: December 7, 2018 21:57 IST

Open in App

ऐडिलेड, 07 दिसंबर: अपनी बल्लेबाजी के अलावा गरम मिजाज के लिये भी मशहूर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि व्यवहार के संबंध में सीमा रेखा कहां तय करनी है उसकी उन्हें अच्छी समझ नहीं थी। कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर नजर लगाये हुए है। वह इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और इस बार टीम के कप्तान हैं। कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ पर साक्षात्कार में कहा, 'मेरी इसको लेकर अच्छी समझ नहीं थी कि (व्यवहार को लेकर) सीमा रेखा या ऐसी कोई चीज कहां तय करनी है।' उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी हुआ मैं यह नहीं कहूंगा कि उनके लिये मुझे खेद है लेकिन मैं निश्चित तौर पर उन्हें गलती के रूप में देखता हूं लेकिन मैं इन गलतियों से सीख सकता हूं।'

अब कई इंटरनेशनल रिकॉर्डधारी कोहली अब एक बदले हुए इंसान हैं। कोहली ने कहा, 'एक बात रही है कि मैंने हमेशा खुद अपने जैसा रहा हैं, 'मैंने कभी भी राय की वजह से कोई और बनने की कोशिश नहीं की।' 

उन्होंने कहा, '...इसलिए मैं अपनी गलतियों से सीखता हूं, मैं खुद से अपनी गलतियों का अहसास करता हूं और यात्रा के दौरान उन्हें सुधारता रहता हूं।'

कोहली ने कहा, 'लेकिन (मैं) पिछले दो दौरों से बहुत अलग हूं, खासतौर पर पहले दौरे से, मैं बहुत बुरा था।'

टॅग्स :विराट कोहलीएडम गिलक्रिस्टभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या