IPL 2020: RCB के खिलाफ शानदार जीत के बाद डेविड वॉर्नर को याद आया साल 2016, कहा- हम अभी भी जीत सकते हैं आईपीएल

इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। कप्तान वॉर्नर ने भरोसा जताया कि वह इस सीजन भी खिताब जीत सकते हैं।

By अमित कुमार | Published: November 01, 2020 12:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देवॉर्नर ने आरसीबी को कम स्कोर पर रोकने वाले अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।हैदराबाद ने 14.1 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने आरसीबी के खिलाफ मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। वार्नर ने कहा कि यहां आने पर हमें पता था कि क्वालीफाई करने के लिए हमें शीर्ष टीमों को हराना होगा। अच्छे संतुलन और अच्छी साझेदारी के साथ हमने जीत दर्ज की। वॉर्नर ने आरसीबी को कम स्कोर पर रोकने वाले अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि आज सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। विकेट धीमा हो गया है। गेंदबाजों को सामंजस्य बैठाना था। सिर्फ यॉर्कर या धीमी गेंद से काम नहीं चल सकता। आपको विकेटों पर गेंदबाजी करनी होगी। इतनी ओस गिरने से मैं हैरान नहीं था। जब यहां मौसम ठंडा होता है तो काफी ओस गिरती है। वार्नर ने गेंद और बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने वाले होल्डर की तारीफ की। 

उन्होंने कहा कि जेसन काफी अच्छा क्रिकेटर है। उसकी लंबाई के कारण अगर आपको उसे बाउंसर फेंकनी है तो काफी शॉर्ट गेंद करनी होगी और इस तरह की पिचों पर उसके लिए ऐसी गेंदों पर शॉट मारना आसान होगा। अगला मैच भी हमारे लिए करो या मरो का है। हम अब भी आईपीएल जीत सकते हैं। 2016 में भी हमें सभी तीन मैच जीतने थे। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट पर 120 रन पर रोकने के बाद साहा (39) और मनीष पांडे (26) के बीच दूसरे विकेट की 50 रन की साझेदारी की बदौलत 14.1 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की। जेसन होल्डर ने भी अंत में 10 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। 

टॅग्स :डेविड वॉर्नरजेसन होल्डरविराट कोहलीएबी डिविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसनराइजर्स हैदराबादIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या