WPL 2024: गुजरात जाइंट्स ने आरसीबी को 19 रन से हराया, बेथ मूनी की 85 रन की पारी की मदद से बनाए थे 199 रन

सलामी बल्लेबाजों कप्तान बेथ मूनी और लॉरा वोलवार्ट के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 199 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी 180 रन ही बना सकी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 6, 2024 10:49 PM2024-03-06T22:49:33+5:302024-03-06T22:50:59+5:30

WPL 2024 Gujarat Giants beat Royal Challengers Bangalore Women by 19 runs | WPL 2024: गुजरात जाइंट्स ने आरसीबी को 19 रन से हराया, बेथ मूनी की 85 रन की पारी की मदद से बनाए थे 199 रन

गुजरात जाइंट्स ने आरसीबी को 19 रन से हराया

googleNewsNext
Highlightsगुजरात जाइंट्स ने आरसीबी को 19 रन से हरायाबेथ मूनी की 85 रन की पारी की मदद से बनाए थे 199 रनजवाब में आरसीबी 180 रन ही बना सकी

Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore Women: गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 19 रन से हराया। सलामी बल्लेबाजों कप्तान बेथ मूनी और लॉरा वोलवार्ट के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 199 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी 180 रन ही बना सकी।  मूनी ने 51 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेलने के अलावा लॉरा (45 गेंद में 76 रन, 13 चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी भी की। 

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की गेंदबाजों को विकेटों के लिए जूझना पड़ा। सोफी मोलिन्यु (32रन पर एक विकेट) और जॉर्जिया वेयरहैम (36 रन पर एक विकेट) के अलावा उसकी किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। गुजरात की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं। मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और लॉरा वोलवार्ट के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन बनाए। वोलवार्ट ने सोफी डिवाइन के पारी के पहले ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर सोफी मोलिन्यु के ओवर में भी दो चौके मारे। मूनी ने भी रेणुका सिंह पर दो चौके जड़े। 

मूनी ने एकता बिष्ट का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया। लॉरा ने 10वें ओवर में एलिस पैरी पर लगातार तीन चौकों के साथ सिर्फ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और इसी ओवर में टीम के रनों का शतक भी पूरा किया। यह टीम की महिला प्रीमियर लीग में पहली शतकीय साझेदारी है। लॉरा ने बिष्ट पर भी दो चौके मारे लेकिन इसके बाद तेज रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गईं। मूनी ने मोलिन्यु की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला और रन के लिए दौड़ पड़ीं। लॉरा के हालांकि बल्लेबाजी छोर पर पहुंचने से पहले बिष्ट के थ्रो पर विकेटकीपर रिचा घोष ने उन्हें रन आउट कर दिया। 

मूनी ने भी इस बीच मोलिन्यु की गेंद पर तीन रन के साथ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मूनी ने सोफी डिवाइन पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर उनकी और बिष्ट की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। फोएबे लिचफील्ड भी 19वें ओवर में 17 गेंद में 18 रन बनाने के बाद रन आउट हुई। जॉर्जिया वेयरहैम ने अगली गेंद पर एश्लेग गार्डनर (00) को पवेलियन भेजा। मोलिन्यु ने अगले ओवर में डाइलन हेमलता (01) को विकेटकीपर रिचा के हाथों कैच कराया जबकि वेदा कृष्णमूर्ति (01) भी इसी ओवर में रन आउट हुईं। 
 

Open in app