तीन सुपर ओवर और तीनों में न्यूजीलैंड की हार, तीनों बार कमेंट्री कर रहे थे इयान स्मिथ ने कहा- जिंदगी के साल गंवा दिए

न्यूजीलैंड की टीम तीन बार सुपर ओवर में पहुंची और तीनों बार न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ मैच कमेंट्री कर रहे थे।

By सुमित राय | Updated: January 30, 2020 15:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।मैच के सुपर ओवर के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ कमेंट्री कर रहे थे।यह तीसरा मौका था जब स्मिथ न्यूजीलैंड के सुपर ओवर में कमेंट्री कर रहे थे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम पिछले 7 महीनों में तीसरी बार सुपर ओवर में खेलने उतरी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड की इस हार के बाद क्रिकेटर से कंमेंटेटर बने इयान स्मिथ इतने दुखी हुए कि उन्होंने संन्यास लेने तक का ऐलान कर दिया। यह तीसरा मौका था जब स्मिथ न्यूजीलैंड के सुपर ओवर में कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने कहा कि मैंने पिछले कुछ समय में अपनी जिंदगी से साल गंवाए हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड को 14 जुलाई 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप के सुपर ओवर के बाद बाउंड्री काउंड में हार मिली थी। इसके बाद 10 नवंबर 2019 को इंग्लैंड ने टी20 मैच में न्यूजीलैंड को मात दी और अब भारत ने उसे हराया है। इन तीनों ही मौकों पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ कमेंट्री कर रहे थे।

भारत के खिलाफ सुपर ओवर की कमेंट्री करते हुए इयान ने कहा, 'अगर यह सुपर ओवर टाई हुआ तो मैं संन्यास ले लूंगा, मैंने पिछले कुछ समय में अपनी जिंदगी से साल गंवाए हैं। लेकिन फिर भी मुझे अच्छा लग रहा है, मैं इसे बिल्कुल पसंद कर रहा हूं।'

बता दें कि भारत के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन पहली गेंद पर छक्का लगाने के बावजूद टीम किवी टीम सिर्फ 9 रन ही बना पाई। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया।

सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 17 रन बनाए और भारत के सामने 18 रनों का लक्ष्य रखा। किवी गेंदबाज टिम साउदी ने पहली चार गेंदों में 8 रन दिए। भारत की ओर से आखिरी दो गेंदों पर रोहित शर्मा ने दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिला दी।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमन्यूज़ीलैंडभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या