22 साल बाद शेन वॉर्न ने उठाए 'भारतीय अंपायर' के फैसले पर सवाल, आउट थे सचिन तेंदुलकर!

टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 07, 2020 3:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देसाल 1998 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया ये टेस्ट मैच।भारतीय अंपायर ने ठुकरा दी थी शेन वॉर्न की अपील।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने 22 साल बाद अंपायर वेकंटराघवन के एक फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। वॉर्न ने एक वीडियो शेयर किया है, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6-10 मार्च 1998 में खेले गए टेस्ट मैच का है।

चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 179 रन से अपने नाम किया था, लेकिन वॉर्न को आज भी एक संभावित विकेट ना मिलने का मलाल है।

दरअसल वीडियो में शेन वॉर्नसचिन तेंदुलकर के खिलाफ LBW की जोरदार अपील करते दिख रहे हैं, जिसने अंपायर वेंकटराघवन ने नकार दिया। वॉर्नर ने इस वीडियो के साथ लिखा- "क्या आप सीरियस हैं? कम ऑन... यह आउट कैसे नहीं है।" 

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। 

टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाशेन वॉर्नसचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या