चोटिल मैकॉय की जगह होल्डर वेस्टइंडीज की टीम में

By भाषा | Updated: October 28, 2021 10:14 IST

Open in App

दुबई, 28 अक्टूबर आलराउंडर जैसन होल्डर को चोटिल तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय के स्थान पर टी20 विश्व कप के लिये वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद यह फैसला किया गया।

वेस्टइंडीज ने अभी तक अपने दोनों मैच गंवाये हैं। उसे अगला मैच शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेलना है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज की तरफ से 27 टी20 मैचों सहित कुल 199 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले होल्डर को मैकॉय की जगह टीम में लिया गया है। मैकॉय पांव की चोट के कारण बाहर हो गये थे।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के दौरान पृथकवास पर रहने की आवश्यकता को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी है और होल्डर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या