दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: January 16, 2021 2:51 PM

Open in App

नयी दिल्ली,16 जनवरी 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शनिवार दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि30 टीकाकरण लीड मोदी (रिपीट)

कोविड-19 के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में आरंभ

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को कोविड-19 के खिलाफ विश्‍व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की और कहा कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के ‘मेड इन इंडिया’ टीकों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही इसके उपयोग की अनुमति दी गई है।

दि23 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 15,158 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 175 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के 15,158 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,42,841 हो गए, वहीं संक्रमण से उबरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,01,79,715 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

दि17 दिल्ली सर्दी

दिल्ली में बहुत घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य मीटर, यातायात प्रभावित

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को ब घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होकर शून्य मीटर रह गयी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ । मौसम विभाग ने यह जानकारी दी ।

दि31 भारत-नेपाल राजनाथ

भारत-नेपाल संबंधों में असीम संभावनाएं हैं: राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नेपाल के विदेशमंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली के साथ शनिवार को हुई बैठक के बाद कहा कि भारत-नेपाल संबंधों में असीम संभावनाएं हैं।

अर्थ1 व्हॉट्सएप नीति टाला

व्हॉट्सएप ने नीतिगत बदलाव को 15 मई तक टाला

नयी दिल्ली, व्हॉट्सएप ने नीति में बदलाव (अपडेट) को 15 मई तक के लिए टाल दिया है। अपने हालिया निजता नीति बदलावों को लेकर व्हॉट्सएप को भारत सहित वैश्विक स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दुनियाभर में इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि व्हॉट्सएप उपयोक्ताओं के डेटा को अपनी मूल कंपनी फेसबुक से साझा कर सकती है।

वि13 अमेरिका लश्कर प्रतिबंध

अमेरिका ने आतंकवादियों की सूची में लश्कर-ए-तैयबा को बरकरार रखा

वाशिंगटन, अमेरिका ने आतंकवादियों की सूची की समीक्षा करने के बाद आईएसआईएल- सीनाई पेनिनसुला (आईएसआईएल-एसपी) और अन्य संगठनों के साथ पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झंगवी (एलजे) को उसमें बरकरार रखा है।

खेल12 खेल लीड भारत

आस्ट्रेलिया के 369 रन के जवाब में भारत ने रोहित और गिल को गंवाया

ब्रिसबेन, रोहित शर्मा एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे जिससे आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 369 रन के जवाब में चौथे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित दूसरे दिन भारत अच्छी शुरूआत से वंचित रह गया ।

खेल13 खेल पंड्या पिता लीड निधन

पंड्या भाइयों के पिता का निधन, कृणाल बायो बबल से बाहर

वडोदरा, भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या और उनके भाई कृणाल के पिता हिमांशु का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या