नई दिल्ली, 28 अप्रैल: मोहम्मद शमी और पत्नी हसीन जहां के बीच जारी विवाद शनिवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। हसीन जहां ने नए आरोप लगाते हुए कहा है कि शमी ने पूर्व में बंगाल की अंडर-22 टीम में जगह बनाने के लिए फर्जीवाड़ा कर गलत बर्थ सर्टिफेकट पेश किया था। हसीन जहां करीब दो महीने पहले उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने शमी पर दूसरी महिला से अफेयर सहित घरेलू हिंसा और जान से मारने की कोशिश करने तक के आरोप लगाए थे।
हसीन जहां ने शनिवार को शमी के ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करते दावा किया कि तेज गेंदबाज ने उम्र में फर्जीवाड़ा किया है। दरअसल, हसीन ने जो तस्वीर फेसबुक पर शेयर की उसमें शमी के जन्म का साल 1982 बताया गया है। जबकि रिकॉर्ड्स के अनुसार शमी की उम्र 28 साल है। (और पढ़ें- IPL 2018: युवराज के सवाल पर क्या चिढ़ गए थे अश्विन? प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक वीडियो से उठे सवाल)
![]()
हसीन जहां ने ये भी दावा किया कि इतने साल तक शमी बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) को उल्लू बना रहे हैं। हालांकि हसीन जहां ने बाद में फोटो और पोस्ट को डिलीट कर दिया।
बता दें कि आईपीएल शुरू होने से पहले हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग जैसे आरोप भी लगाए थे। हसीन ने अपने आरोपों में कहा था कि शमी लगातार एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में थे और टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान दुबई में उस महिला से मिले थे। उस समय हसीन ने उस महिला से शमी की कथित चैट के स्क्रिन शॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। शमी की पत्नी पुलिस और कोर्ट तक में इन मामलों की शिकायत दर्ज करा चुकी हैं और फिलहाल कोलकाता पुलिस जांच में जुटी है। (और पढ़ें- गौतम गंभीर को उनका एटीट्यूड ले डूबा, टीम से ड्रॉप होने पर तोड़ी दोस्ती: संदीप पाटिल)