मोहम्मद शमी बेटी से मिले, मुझसे कोर्ट में मिलने की दी धमकी: हसीन जहां

हसीन जहां ने अपने पति पर घरेलू हिंसा, दूसरी महिला से अफेयर और मर्डर की कोशिश समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

By विनीत कुमार | Updated: March 27, 2018 20:00 IST2018-03-27T19:42:11+5:302018-03-27T20:00:43+5:30

hasin jahan says mohammed shami refused to meet her threatened to see in court | मोहम्मद शमी बेटी से मिले, मुझसे कोर्ट में मिलने की दी धमकी: हसीन जहां

हसीन जहां

नई दिल्ली, 27 मार्च: मोहम्मद शमी के कुछ दिनों पहले देहरादून से दिल्ली लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पत्नी हसीन जहां ने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि वह अपने पति से मिलना चाहती हैं। जहां मंगलवार को अपने पति से मिलने के लिए दिल्ली में मौजूद थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार शमी ने पत्नी से मिलने से इंकार कर दिया लेकिन वह अपनी बेटी से जरूर मिले।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हसीन जहां ने कहा, 'मैं शमी से मिलने आई हूं क्योंकि वह चोटिल हैं। लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। उन्होंने मुझे धमकी भी दी और कहा कि वह अब मुझसे कोर्ट में मिलेंगे'।


यह पूछे जाने पर कि अचानक उन्होंने क्यों अपने पति से मिलने की इच्छा जताई, 'जहां ने कहा, मैंने सुना कि उनका एक्सीडेंट हुआ है। मेरी बेटी, जिसने अपने पिता की तस्वीर देखी, वह भी उनसे मिलना चाहती थी। इसलिए मैं यहां आई। हां..मैंने उनसे फोन पर भी बात की है लेकिन फिर से मेलजोल का कोई सवाल पैदा नहीं होता।' (और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का ऐसे उड़ रहा है सोशल मीडिया पर मजाक, वीडियो वायरल)

जहां ने साथ ही बताया कि शमी अपनी बेटी से मिले और उसके साथ खुछ वक्त भी बिताया। जहां ने कहा, 'हां वह हमारी बेटी से मिले और उसके साथ कुछ देर खेला भी। लेकिन मुझसे नहीं मिले। उनकी मां किसी बॉडीगार्ड की तरह पेश आ रही थीं।'


गौरतलब है कि जहां ने अपने पति पर घरेलू हिंसा, दूसरी महिला से अफेयर और मर्डर की कोशिश समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं और एफआईआर भी करा चुकी हैं।

जहां ने शमी पर एक पाकिस्तानी महिला से पैसे लेने और मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था। बीसीसीआई ने हालांकि अपनी जांच में शमी को क्लीन चिट दे दी है। साथ ही शमी को बीसीसीआई ने अपने सलाना करार में 'ग्रेड-बी' में रखा है। शमी अब 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में भी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल सकते हैं। (और पढ़ें- फोर्ब्स '30 अंडर 30 एशिया' लिस्ट: अनुष्का शर्मा व पीवी सिंधू समेत इन भारतीयों को मिली जगह)

Open in app