Haryana vs Jharkhand, Final: सिक्स और 45 गेंद में शतक?, फाइनल में किशन की धमाकेदार पारी, 49 गेंद, 101 रन, 6 चौके और 10 छक्के, वीडियो

Haryana vs Jharkhand, Final: अंशुल कंबोज की गेंद पर कवर के ऊपर से एक हाथ से छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। ​​बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 101 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 18, 2025 18:59 IST2025-12-18T18:53:52+5:302025-12-18T18:59:23+5:30

Haryana vs Jharkhand, Final capt Ishan Kishan Scores 45-Ball Century SMAT 2025 Final VIDEO 49 balls 101 runs 6 fours 10 sixes | Haryana vs Jharkhand, Final: सिक्स और 45 गेंद में शतक?, फाइनल में किशन की धमाकेदार पारी, 49 गेंद, 101 रन, 6 चौके और 10 छक्के, वीडियो

Haryana vs Jharkhand, Final

HighlightsHaryana vs Jharkhand, Final: टूर्नामेंट में किशन का दूसरा शतक था।Haryana vs Jharkhand, Final: पारी में छह चौके और 10 छक्के शामिल थे।Haryana vs Jharkhand, Final: सुमित कुमार ने 15वें ओवर में बोल्ड कर दिया।

Haryana vs Jharkhand, Final: झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में हरियाणा के खिलाफ तेज शतक बनाया। किशन ने मात्र 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अंशुल कंबोज की गेंद पर कवर के ऊपर से एक हाथ से छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। ​​बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 101 रन बनाए। उन्हें सुमित कुमार ने 15वें ओवर में बोल्ड कर दिया। उनकी इस पारी में छह चौके और 10 छक्के शामिल थे। यह टूर्नामेंट में किशन का दूसरा शतक था।

इससे पहले उन्होंने ग्रुप स्टेज में त्रिपुरा के खिलाफ नाबाद 113 रन बनाए थे। इस पारी की बदौलत किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड बराबर कर लिया। अब इस प्रतियोगिता में उनके नाम पांच शतक हैं, जो अभिषेक शर्मा के बराबर है।

Open in app