आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा, हरमनप्रीत कौर को कमान

टूर्नामेंट का ये छठा संस्करण होगा। भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, और आयरलैंड के साथ रखा गया है।

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2018 02:24 PM2018-09-28T14:24:23+5:302018-09-28T14:29:25+5:30

harmanpreet kaur to lead indian team in icc women world twenty20 2018 | आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा, हरमनप्रीत कौर को कमान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- बीसीसीआई)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 28 सितंबर: विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर वेस्टइंडीज में इस साल होने वाले विमेंस वर्ल्ड टी20 में भारतीय टीम की कप्तान होंगी। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी। यह टूर्नामेंट 9 नवंबर से 24 नवंबर के बीच खेला जाना है।

टूर्नामेंट का ये छठा संस्करण होगा। भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, और आयरलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत अपने अभियान का आगाज 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ गयाना में मैच से करेगा। भारतीय टीम को इसके बाद 11 नवंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है। भारत टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच 15 नवंबर को आयरलैंड के खिलाफ और फिर चौथा मैच 17 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

टूर्नामेंट में पांच अन्य टीमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश हैं। यह सभी टीमें ग्रुप-ए में हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 24 नवंबर को नॉर्थ साउंड के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 

वेस्टइंडीज दूसरी बार आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2010 में टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज में किया गया था। बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें क्वॉलिफाई करके इस टूर्नामेंट में पहुंची हैं।

विमेंस वर्ल्ड टी20 के लिए भारतीय टीम-हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधान, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधती रेड्डी।

Open in app